Guru Ast 2023: गुरु अस्त अवस्था में भी इन राशियों की चमकाएंगे किस्मत

Guru Ast 2023: पंचांग अनुसार गुरु 1 अप्रैल 2023 से अस्त चल रहे हैं और 3 मई 2023 तक ये इसी अवस्था में रहेंगे। इसी बीच 22 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) वाले दिन ये मेष राशि में गोचर शुरू कर देंगे।

गुरु का अस्त होना 5 राशियों के लिए शुभ रहेगा

मुख्य बातें
  • गुरु 1 अप्रैल 2023 से अस्त चल रहे हैं
  • अस्त अवस्था में ही 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करेंगे
  • ये समय 5 राशियों के लिए शुभ साबित होगा

Guru Ast 2023: 1 अप्रैल से गुरु अस्त अवस्था में चल रहे हैं और 1 मई तक इसी स्थिति में रहेंगे। इस बीच 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु के अस्त होने पर शुभ कार्य टाल जाते हैं, क्योंकि किसी भी शुभ कार्य के लिए गुरु को आवश्यक माना जाता है। भाग्य, संतान, विवाह, धन आदि के स्वामी बृहस्पति कुछ राशियों के लिए शुभ रहेंगे तो कुछ राशियों की जीवन में उतार-चढ़ाव लाने का काम करेंगे। पंडित सुजीत जी महाराज से जानें गुरु के अस्त होने की अवधि किन राशियों के लिए शुभ साबित होगी।

कर्क राशि पर बृहस्पति का प्रभाव

बृहस्पति आपकी राशि में नवम भाव में रहेगा। इस अवधि में आपको पिता की ओर से अच्छा निजी लाभ मिलेगा और रिश्ते भी मजबूत होंगे। दोस्त आपको कई समस्याओं से निजात दिलाएंगे, लेकिन फिर भी आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

End Of Feed