Guru Gobind Singh Ji Photo: गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर देखें उनकी कुछ खास फोटोज

Guru Gobind Singh Ji Photo: इस बार गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती साल में दो बार मनाई जाएगी। एक बार 6 जनवरी को तो दूसरी बार 27 दिसंबर को ये पर्व पड़ेगा। यहां आप देखेंगे गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीरें।

Guru Gobind Singh Ji Photos (Photo Credit - Pinterest.com)

Guru Gobind Singh Ji Photo: सिख धर्म के लोगों के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती बेहद खास होती है जिसे हर साल पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन देश भर के गुरुद्वारों में गोबिंद सिंह जी की कविताओं को सुना और सुनाया जाता है। साथ ही उन्होंने जो उपलब्धियां प्राप्त की थी उसके बारे में भी लोगों तक पहुंचाया जाता है। इस दिन जगह-जगह पर लंगरों का भी आयोजन किया जाता है। चलिए गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर देखते हैं उनकी खास फोटोज।

Guru Gobind Singh Ji Photo

श्री गुरु गोविन्द सिंह का जन्म नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी और माता गुजरी के घर हुआ था।

guru gobind singh ji real photo

गुरु गोविन्द सिंह के चार पुत्र थे जिनका नाम अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह थे।

End Of Feed