Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत की पूजा विधि स्टेप बाय स्टेप यहां जानें

Guru Pradosh Vrat 2023: जब प्रदोष व्रत गुरुवार को पड़ता है तो उसे गुरु प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) के नाम से जानते हैं। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है। जानिए प्रदोष व्रत की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

guru pradosh vrat

Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत पूजा विधि और महत्व

Guru Pradosh Vrat 2023: आज योगिनी एकादशी (Yogini Ekadashi 2023) व्रत रखा जा रहा है तो कल 15 जून को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। इस व्रत में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है। ये व्रत हर महीने की त्रियोदशी तिथि को रखा जाता है। मान्यता है जो व्यक्ति सच्चे मन से ये व्रत रखता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। 15 जून को गुरु प्रदोष व्रत रखा जाएगा। जानिए इस व्रत की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

गुरु प्रदोष व्रत का महत्व (Guru Pradosh Vrat Significance)

गुरुवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरुवारा प्रदोष व्रत के नाम से जानते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है उनके लिए ये व्रत विशेष रूप से फलदायी साबित होता है। इतना ही नहीं इस व्रत को करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

प्रदोष व्रत की विधि (Pradosh Vrat Vidhi)

  • प्रदोष व्रत रखने वाले व्यक्ति को सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए।
  • इसके बाद स्नान कर साफ कपड़े पहनकर घर के पूजा मंदिर को साफ करें।
  • मंदिर में शिवजी की मूर्ति स्थापित करें।
  • उन्हें बेल पत्र, अक्षत, गंगाजल चढ़ाएं और धूप दिखाएं।
  • संभव हो तो ये व्रत निर्जला रखें। नहीं तो आप फलाहार के साथ भी प्रदोष व्रत रख सकते हैं।
  • गाय के गोबर से मंडप तैयार करें और इसके बाद मंडप में पांच अलग-अलग रंगों से रंगोली बनाएं।
  • फिर उत्तर दिशा की तरफ मुख करके ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें और शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में जरूर करें।
  • पूजा के समय व्रत कथा पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें।

प्रदोष व्रत के उपाय (Pradosh Vrat Upay)

घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसलिए लिए प्रदोष व्रत के दिन थोड़ा सा चावल लीजिए उस चावल को दो हिस्सों में बांट दीजिए। फिर चावल का एक हिस्सा शिव भगवान की प्रतिमा पर चढ़ा दीजिए और दूसरे हिस्से को दान कर दें। फिर शाम में भगवान शिव की पूजा के बाद चढ़ाए हुए चावल को एक सफेद कपड़े में बांध कर तीजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited