Guru Pradosh Vrat Katha: गुरु प्रदोष व्रत कथा, पढ़ने मात्र से होती है धन संपत्ति में वृद्धि
Guru Pradosh Vrat Katha (गुरु प्रदोष व्रत कथा): प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। जब ये व्रत गुरुवार को पड़ता है तो इसे गुरु प्रदोष व्रत कहते हैं। ये व्रत समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना गया है। यहां से आप गुरु प्रदोष व्रत की कथा पढ़ सकते हैं।

guru pradosh vrat katha in hindi
Guru Pradosh Vrat Katha (गुरु प्रदोष व्रत कथा): मार्च में प्रदोष व्रत 27 मार्च को है। ये गुरु प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही प्रदोष के दिन व्रत भी रखा जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से भोलेनाथ के साथ माता पार्वती का भी आशीर्वाद मिलता है। अगर आप प्रदोष व्रत रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बिना कथा के ये व्रत अधूरा माना जाता है। यहां से आप प्रदोष व्रत की कथा पढ़ सकते हैं-
Guru Pradosh Vrat Katha In Hindi (गुरुवार प्रदोष व्रत कथा)-
एक बार इन्द्र और वृत्रासुर में घनघोर युद्ध हुआ। उस समय देवताओं ने दैत्य सेना को पराजित कर नष्ट-भ्रष्ट कर दिया। अपना विनाश देख वृत्रासुर अत्यंत क्रोधित हो स्वयं युद्ध के लिये उद्यत हुआ। मायावी असुर ने आसुरी माया से भयंकर विकराल रूप धारण किया। उसके स्वरूप को देख इन्द्रादिक सब देवताओं ने इन्द्र के परामर्श से परम गुरु बृहस्पति जी का आवाह्न किया, गुरु तत्काल आकर कहने लगे-हे देवेन्द्र! अब तुम वृत्रासुर की कथा ध्यान मग्न होकर सुनो-वृत्रासुर प्रथम बड़ा तपस्वी कर्मनिष्ठ था, इसने गन्धमादन पर्वत पर उग्र तप करके शिवजी को प्रसन्न किया था। पूर्व समय में यह चित्ररथ नाम का राजा था, तुम्हारे समीप जो सुरम्य वन है वह इसी का राज्य था, अब साधु प्रवृत्ति विचारवान् महात्मा उस वन में आनन्द लेते हैं। भगवान के दर्शन की अनुपम भूमि है। एक समय चित्ररथ स्वेच्छा से कैलाश पर्वत पर चला गया।
भगवान का स्वरूप और वाम अंग में जगदम्बा को विराजमान देख चित्ररथ हंसा और हाथ जोड़कर शिव शंकर से बोला- हे प्रभो! हम माया मोहित हो विषयों में फंसे रहने के कारण स्त्रियों के वशीभूत रहते हैं किन्तु देव लोक में ऐसा कहीं मोचर नहीं हुआ कि कोई स्त्री सहित सभा में बैठे चित्ररथ के ये वचन सुनकर सर्वव्यापी भगवान शिव हंसकर बोले कि हे राजन्! मेरा व्यवहारिक दृष्टिकोण पृथक है। मैंने मृत्युदाता काल कूट महाविष का पान किया है। फिर भी तुम साधारण जनों की भांति मेरी हंसी उड़ाते हो। तभी पार्वती क्रोधित हो चित्ररथ की ओर देखती हुई कहने लगी-ओ दुष्ट तूने सर्वव्यापी महेश्वर के साथ मेरी भी हंसी उड़ाई है, तुझे अपने कर्मों का फल भोगना पड़ेगा।
उपस्थित सभासद महान विशुद्ध प्रकृति के शास्त्र तत्वान्वेषी हैं, और सनक सनन्दन सनत्कुमार हैं हे सर्व अज्ञान के नष्ट हो जाने पर शिव भक्ति में तत्पर हैं, अरे मूर्खराज! तू अति चतुर है अतएव मैं तुझे वह शिक्षा दूंगी कि फिर तू ऐसे संतों के मजाक का दुःसाहस ही न करेगा। अब तू दैत्य स्वरूप धारण कर विमान से नीचे गिर, तुझे मैं शाप देती हूं कि अभी पृथ्वी पर चला जा।
जब जगदम्बा भवानी ने चित्ररथ को ये शाप दिया तो वह तत्क्षण विमान से गिरकर, राक्षस योनि को प्राप्त हो गया और प्रख्यात महासुर नाम से प्रसिद्ध हुआ। तवष्टा नामक ऋषि ने उसे श्रेष्ठ तप से उत्पन्न किया और अब वही वृत्रासुर शिव भक्ति में ब्रह्मचर्य से रहा। इस कारण तुम उसे जीत नहीं सकते, अतएव मेरे परामर्श से यह प्रदोष व्रत करो जिससे महाबलशाली दैत्य पर विजय प्राप्त कर सको। गुरुदेव के वचनों को सुनकर सब देवता प्रसन्न हुए और गुरुवार त्रयोदशी (प्रदोष) व्रत विधि विधान से किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Navratri Ke Bhajan 2025: शेर पर सवार होकर आजा शेरा वालिए...यहां देखें चैत्र नवरात्रि के सुपरहिट गाने और भजन

Hindu New Year 2025 Sanskrit Shloka: नववर्षं नवचैतन्यं ददातु, नववर्ष नवहर्षम् आनयतु...नए साल की शुभकामनाएं संस्कृत श्लोक

Navratri Havan Mantra: नवरात्रि हवन मंत्र, विधि, सामग्री सबकुछ जानें यहां

चैत्र नवरात्रि व्रत विधि 2025: माता रानी का व्रत कैसे रखा जाता है? यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

Chaitra Navratri 2025 Dos and Don'ts: आज से शुरू हो हुई नवरात्रि, जानिए इस पावन पर्व से जुड़े नियम और विधान, नोट करें क्या करना है सही और क्या करने की है मनाही
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited