Sant Ravidas Jayanti 2024: कौन हैं गुरु रविदास? जिनकी माघी पूर्णिमा पर मनाई जाती है जयंती, जानें संत रविदास जी का इतिहास

Who Was Guru Ravidas, Sant Ravidas Ji Ki Jivni: हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरु रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था। इसलिए इस तिथि पर हर साल गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Guru Ravidas Jayanti 2024 Date

Who Was Guru Ravidas, Sant Ravidas Ji Ki Jivni: हिंदू पंचांग अनुसार गुरु रविदास जयंती माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाई जाती है और ये तिथि इस साल 24 फरवरी को पड़ रही है। साल 2024 में गुरु रविदास जी की 647वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इसके अलावा भजन- कीर्तन का आयोजन किया जाता है। बता दें संत रविदास जी का जन्म वाराणसी के पास एक छोटे से गांव में हुआ था। उन्होंने जीवन भर लोगों को भाईचारे और सहिष्णुता की सीख दी। इनके दोहे आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। यहां जानिए गुरु रविदास जी का जीवन परिचय।

गुरु रविदास जयंती 2024 की तारीख (Guru Ravidas Jayanti 2024 Date)

गुरु रविदास जयंती- 647 जन्म वर्षगांठ

End Of Feed