Guruwar Ke Uapy: गुरुवार को इन 5 में से कोई भी 1 उपाय चमका देगा आपकी किस्मत, लगेगी लॉटरी

Guruwar Ke Uapy: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति में सुधार में आने के साथ-साथ करियर में तरक्की के रास्ते भी खुलते हैं।

guruwar ke upay

धन प्राप्ति के लिए गुरुवार के उपाय

Guruwar Ke Totke: गुरुवार का दिन शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु का दिन होता है। इस दिन गुरु ग्रह की भी पूजा की जाती है। कहते हैं जिसके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा हो और कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसा व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है। आज यहां हम आपको गुरुवार के कुछ ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं।

गुरुवार के उपाय (Thursday Upay In Hindi)

गुरुवार को बनाएं केसर वाली खीर: अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन चावलों की खीर बनाएं और उसमें थोड़ा सा केसर भी डाल दें इसके बाद उस खीर का भगवान विष्णु को भोग लगाएं और फिर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें। ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी।

केले के पेड़ की पूजा: हिंदू धर्म में केले का पेड़ पूजनीय माना जाता है। इस पेड़ का संबंध गुरुदेव बृहस्पति से होता है। गुरुवार के दिन इस पेड़ की पूजा करें और इसकी सात परिक्रमा करें और फिर केले के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें। ऐसा करने से न सिर्फ आर्थिक स्थिति अच्छी होगी बल्कि आपके वैवाहिक जीवन से संबंधित परेशानियां भी दूर हो जाएंगी।

केले के पेड़ की जड़ करें धारण: अगर आर्थिक स्थिति कमजोर है तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ किसी पीले कपड़े में बांधकर अपने गले में धारण कर लें। ऐसा करने से न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी।

पीले वस्त्र करें धारण: गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है। अगर इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनकर भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करते हैं तो आपकी सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगी।

गुरु ग्रह होगा मजबूत: गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए हर गुरुवार पूजा के बाद कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाएं। ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत होगा और आपके लिए धन लाभ के रास्ते खुलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited