Hanuman Ashtak Lyrics: हनुमान जयंती पर जरूर करें संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति

Hanuman Ashtak Path Lyrics: धार्मिक मान्यताओं अनुसार संकट मोचन हनुमान अष्टक का नियमित पाठ करने से गंभीर से गंभीर समस्या का भी निवारण हो जाता है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जरूर करें संकट मोचन हनुमानाष्टक का पाठ।

Hanuman Ashtak Lyrics In Hindi

Hanuman Ashtak Path Lyrics: हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और बजरंग बाण (Bajrang Baan) के साथ ही संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ भी बेहद शक्तिशाली माना जाता है। मान्यता है इस पाठ को करने से बड़ा से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है। जीवन में कोई परेशानी चल रही है तब हनुमान अष्टक का पाठ बड़ा लाभकारी माना जाता है। इस पाठ को नियमित करने से जीवन के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं और भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यहां देखें हनुमान अष्टक के लिरिक्स।

Hanuman Ashtak Lyrics (हनुमान अष्टक के लिरिक्स)

॥ हनुमानाष्टक ॥

बाल समय रवि भक्षी लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों ।

ताहि सों त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो ।

End Of Feed