Hanuman Bahuk Path Lyrics: हनुमान जयंती पर करें हनुमान बाहुक का पाठ, यहां पढ़ें लिरिक्स

Hanuman Bahuk Path Lyrics: हनुमान जयंती के दिन भगवान राम के परम भक्त हनुमान जयंती का जन्मदिवस मनाया जाता है। इस दिन विधिवत हनुमान जी की पूजा की जाती है। हनुमान जयंती पर हनुमान बाहुक का पाठ करना बहुत ही शुभ होता है। यहां पढ़ें हनुमान बाहुक लिरिक्स।

Hanuman Bahuk Path Lyrics

Hanuman Bahuk Path Lyrics: हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार आज यानि 23 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है। इस दिन को हनुमान भक्त बहुती ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस दिन हनुमान जी के मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की उपासना करने से साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं और उस पर बजरंगबली की विशेष कृपा बरसती है। इस दिन सुंदरकांड,हनुमान बाहुक का पाठ करना बहुत ही लाभकारी होता है। यहां पढ़ें हनुमान बाहुक का लिरिक्स।

Hanuman Bahuk Path Lyrics (हनुमान बाहुक लिरिक्स)श्रीगणेशाय नमः

श्रीजानकीवल्लभो विजयते

श्रीमद्-गोस्वामी-तुलसीदास-कृत

छप्पय

सिंधु-तरन, सिय-सोच-हरन, रबि-बाल-बरन तनु ।

भुज बिसाल, मूरति कराल कालहुको काल जनु ।।

End Of Feed