Hanuman Jayanti 2023 Date, Puja Timings LIVE: इस शुभ मुहूर्त में होगी हनुमान जयंती की पूजा, जान लें विधि, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ यहां
Hanuman Jayanti 2023 Date, Puja Timings LIVE: इस शुभ मुहूर्त में होगी हनुमान जयंती की पूजा, जान लें विधि, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ यहां
Hanuman Jayanti 2023 Date Kab Hai, Puja Vidhi, Muhurat in Hindi (हनुमान जयंती कब है, हनुमान जयंती क्यों मनाई जाती है) LIVE: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023, गुरुवार को है। पूर्णिमा तिथि 5 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू होकर, 06 अप्रैल 2023, गुरुवार को 10 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। पूजा का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल, गुरुवार को 06:06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक है। इस बार लोगो के बीच हनुमान जयंती की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में हनुमान जयंती की सही तारीख, पूजा विधि, मुहूर्त मंत्र, आरती, कथा से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पावन पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण (Hanuman Jayanti 2023) होती हैं। तथा जीवन में आने वाले सभी विघ्न बाधाओं का अंत (Hanuman Jayanti 2023 Date In India) होता है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन हनुमान जी का प्राकट्य हुआ था। महाभारत काल में वर्णित एक कथा के अनुसार हनुमान जी आज भी सशरीर धरती पर वास (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat) करते हैं। हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की उपासना मात्र से साधक को बल, बुद्धि, धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
Hunuman Jayanti 2023 Date, Shubh Muhurat: हनुमान जयंती 2023 तिथि, शुभ मुहूर्त
- हनुमान जयंती 2023 - 6 अप्रैल 2023, गुरुवार
- पूर्णिमा तिथि की शुरुआत - 05 अप्रैल, बुधवार को सुबह 09:19 से
- पूर्णिमा तिथि की समाप्ति - 06 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 10:04 तक
- पूजा काशुभ मुहूर्त - 06 अप्रैल, गुरुवार, सुबह 06:06 से 07:40 तक
- अभिजीत मुहूर्त - 06 अप्रैल दोपहर 12:02 से 12:53 तक
हनुमान जयंती के उपाय (Hanuman Jayanti Upay)
हनुमान चालीसा का पाठ करें।श्री राम नाम का कीर्तन करें।
सुंदरकांड का पाठ करें।
Hanuman Jayanti 2023: अंत समय में राम ने दिया था हनुमान को धोखा
भगवान राम जब अपना शरीर त्याग कर बैकुंठ वापस जाने वाले थे तब वह जानते थे कि यदि हनुमान जी वहां होंगे तो यह संभव नहीं होगा। तब श्रीराम जी ने अपनी एक अंगूठी को पाताल लोक में गिरा दिया और हनुमानजी को उसे ढूंढ़कर लाने को कहा। हनुमान जी को धोखे से पाताल लोक भेजकर कर भगवान राम ने सरयू नदी में डूबकी लगाकर अपने मनुष्यरूपी शरीर का त्याग दिया था।Hanuman Jayanti 2023: भीम के भाई थे हनुमान
हनुमानजी का जन्म पवनदेव की कृपा से हुआ था और भीम का जन्म भी पवनदेव की कृपा से ही हुआ था। इस लिहाज से दोनों एक दूसरे के भाई हुए।Hanuman Jayanti 2023: वृषभ राशि वाले करें इस मंत्र का जाप
वृषभ राशि के जातकों को 'ॐ म हं हनुमते नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए।Hanuman Jayanti 2023: मेष राशि वाले करें इस मंत्र का जाप
मेष राशि के लोगों को 'ॐ अं अंगारकाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए या हनुमान जी के प्रभावी मंत्र 'मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥' का भी जाप कर सकते हैं।हनुमान जयंती 2022 व्रत कथा (Hanuman Jayanti 2023 Vrat Katha)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, स्वर्ग में दुर्वासा मुनि द्वारा आयोजित सभा में भगवान इंद्र जब उपस्थित हुए, उस समय पुंजिकस्थली नामक अप्सरा भी बिना किसी कि बुलाएं वहां उपस्थित हो गई और सभी देवताओं का ध्यान भटकाने की कोशिश करने लगीं। यह देखकर दुर्वासा मुनि नाराज हो गए और उन्होंने पुंजिकस्थली को बंदरिया बनने का श्राप दे दिया। श्राप मिलने की वजह से पुंजिकस्थलीरोने लगी और ऋषि दुर्वासा से हाथ जोड़कर विनती करने लगी मुझे क्षमा कर दें।तब ऋषि दुर्वासा ने अप्सरा से कहा कि अगले जन्म में तुम्हारी शादी बंदरों के देवता से होगी। साथ ही तुम्हारा पुत्र भी बंदर होगा। अगले जन्म में माता अंजनी की शादी भगवान केसर से हुई। अगले जन्म में माता अंजनी के गर्व से भगवान श्री हनुमान का जन्म हुआ।Hanuman Jayanti 2023 Katha: हनुमान जयंती की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार राजा दशरथ ने संतान प्राप्ति के लिए यज्ञ रखा था। तब उस यज्ञ से प्राप्त हवि राजा दशरथ की पत्नी खाकर गर्भवती हुईं। हवि के कुछ अंश को एक गरुड़ लेकर उड़ गया और वह जिस जगह उसे गिराया वहां अंजना माता पुत्र की प्राप्ति के लिए तपस्या कर रहे थी। गरुड़ के गिराए गए हवि को अंजना माता ने भगवान का आशीर्वाद समझ कर उसे खा लिया। जिसकी वजह से माता अंजनी गर्भवती हुई और उन्होंने भगवान श्री हनुमान को जन्म दिया।Hanuman Jayanti 2023 LIVE - हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।Hanuman Jayanti 2023 Date LIVE - जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023 Date LIVE - ऐसे भेजें शुभकामनाएं
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,राम दूर अतुलित बल धामा,अंजनिपुत्र पवन सूत नामHappy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023 Date LIVE - पहन लाल लंगोटा
पहन लाल लंगोटा,हाथ मैं है सोटा…दुश्मन का करते है नाश,भक्तों को नहीं करते निराश।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023 Date LIVE - करो कृपा मुझ पर हे हनुमान
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023 Date LIVE - भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं
भूत पिशाच निकट नहीं आवेमहावीर जब नाम सुनावेनासे रोग हरे सब पीराजपत निरंतर हनुमत वीराहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता हैदर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता हैहनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान कापवन पुत्र, महाबली हनुमान का,मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान काहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का
जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,जन्मदिवस है उस बलवान का,बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!Hanuman Jayanti 2023: बजरंग जिनका नाम है
बजरंग जिनका नाम है।सत्संग जिनका काम है।ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है।हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथहनुमान जयंती की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: जिनको श्रीराम का वरदान है
जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान हैहनुमान जयंती की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: पहन लाल लंगोटा
पहन लाल लंगोटा,हाथ मैं है सोटा…दुश्मन का करते है नाश,भक्तों को नहीं करते निराश…सब सुख लहै तुम्हारी सरनातुम रक्षक काहू को डरनाहनुमान जयंती की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: करो कृपा मुझ पर है हनुमान
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके मन में हैं श्रीराम,जिनके तन में हैं श्री राम।जग में सबसे हैं वो बलवान,ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।जय श्रीराम जय हनुमानहनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,राम दूर अतुलित बल धामा,अंजनिपुत्र पवन सूत नामHappy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: सब सुख लहै तुम्हारी सरना
सब सुख लहै तुम्हारी सरनातुम रक्षक काहू को डरनाहनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: करो कृपा मुझ पर है हनुमान
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: पहन लाल लंगोटा
पहन लाल लंगोटा,हाथ मैं है सोटा…दुश्मन का करते है नाश,भक्तों को नहीं करते निराश।Happy Hanuman Jayanti 2023Hanuman Jayanti 2023: आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काअंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान कालगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान कासबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान काहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: भूत पिशाच निकट नहीं आवे
भूत पिशाच निकट नहीं आवेमहावीर जब नाम सुनावेनासे रोग हरे सब पीराजपत निरंतर हनुमत वीराहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: जिनके मन में हैं श्रीराम
जिनके मन में हैं श्रीरामजिनके तन में हैं श्री रामजग में सबसे हैं वो बलवान,ऐसे प्यारे मेरे हनुमानहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान कापवन पुत्र, महाबली हनुमान का,मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान काहनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएंHanuman Jayanti 2023: राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं।Hanuman Jayanti 2023: कौन हैं भगवान हनुमान?
वीर हनुमान, नामुमकिन को भी मुमकिन बनाने वाले देव हैं। हिंदू धर्म में उन्हें शक्ति, साहस और विजय का स्तंभ माना जाता है। बजरंगबली ने ही लक्ष्मण जी की जान बचाने के लिए चमत्कारी संजीवनी बूटी को हासिल करने में असंभव कार्य को संभव बनाया था। इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है।Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती साल में दो बार क्यों मनाते हैं
हनुमान जंयती एक साल में दो बार मनाए जाने के पीछे पौराणिक कथा है। इस कथा के अनुसार, एक तिथि विजय अभिनन्दन महोत्सव तो दूसरी तिथि उनके जन्मदिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है।Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जन्मोत्सव कब है
हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। अप्रैल 2023 में यह 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited