Hanuman Jayanti Upay 2023: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत

Hanuman Jayanti 2023 Upay: हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की पाना चाहते हैं विशेष कृपा तो राशि अनुसार करें ये उपाय। हर बाधा से मिल जाएगी मुक्ति।

Hanuman Jayanti Upay: हनुमान जयंती के राशि अनुसार उपाय

Hanuman Jayanti 2023 Upay: दिनांक 06 अप्रैल को भक्ति के पर्याय और श्री राम दूत तथा संकटों को पल भर में दूर करने वाले श्रो हनुमान जी की जयंती है। राम काज कीन्हें बिनु मोहिं कहां विश्राम अर्थात श्री राम कार्य हेतु ही श्री हनुमान जी अवतार लिए हैं। श्री राम विष्णु के अवतार हैं तो श्री हनुमान जी रुद्रावतार। बिना हनुमान जी के भक्ति के श्री राम भक्ति पाना असंभव है। श्री हनुमान ही मातंग ऋषी के शिष्य थे। सूर्य देव और नारद जी से भी इन्होनें कई गूढ़ विद्याएं सीखीं। हनुमान जी अजर व अमर हैं। श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाते हैं। नवरात्रि के बाद तुरन्त माता की भक्ति के बाद भक्ति के पर्याय श्री हनुमान जी की भक्ति में साधक डूब जाते हैं और भक्ति के इस अलौकिक आनंद से प्रफुल्लित होते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Zodiac Sign Wise Upay On Hanuman Jayanti 2023

संबंधित खबरें
End Of Feed