Hanuman Jayanti 2024 Date: हनुमान जयंती कब है 2024 में, नोट कर लें डेट और टाइम

Hanuman Jayanti 2024 Date: हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। जानिए इस साल कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त।

Hanuman Jayanti 2024 Date And Time

Hanuman Jayanti 2024 Date In India (हनुमान जयंती 2024 तिथि व मुहूर्त): इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। भारत में इस पर्व को बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की के भक्त उनकी विधि विधान पूजा करते हैं। इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। जब हनुमान जयंती मंगलवार के दिन पड़ती है तो इस पर्व का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। इस साल हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रही है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर बजरंगली की विधि विधान पूजा जरूर करें। यहां जानिए हनुमान जयंती की डेट, मुहूर्त और पूजा विधि।

हनुमान जयंती 2024 तिथि व मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2024 Date And Time)

बता दें पंचांग अनुसार पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल की सुबह 3 बजकर 25 मिनट से 24 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार हनुमान जयंती का त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

  • हनुमान जयंती की पूजा से पहले घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें।
  • फिर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़े धारण करें।
  • फिर हनुमान जी की विधि विधान पूजा करें।
  • इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण, रामायण का पाठ भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद हनुमान भगवान को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर उसका लेप जरूर लगाएं।
  • हनुमान जयंती पर दीपक जलाते समय लाल रंग की बाती का प्रयोग करें और ध्यान रहे कि सिर्फ सरसों के तेल का ही दीपक जलाएं।
  • अंत में आरती उतारें। प्रसाद सभी में बाट दें।
End Of Feed