Hanuman Jayanti 2024 Date: आज है हनुमान जयंती, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Hanuman Jayanti 2024 Date: सनातन धर्म में हनुमान जयंती का बहुत महत्व है। इस दिन को हनुमान जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं साल 2024 में हनुमान जयंती कब है। यहां जानें पूजा मुहू्र्त और महत्व के बारे में।

Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024 Date: सनातन धर्म में हनुमान जयंती का बहुत महत्व है। इस दिन राम भक्त हनुमान के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमान भक्त बजरंगबली की पूजा विधि- विधान से करते हैं। इस दिन जगह- जगह भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा- अर्चना करने से साधक को हनुमान जी के साथ- साथ राम जी की भी कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं साल 2024 में कब है हनुमान जयंती। डेट, शुभ मुहू्र्त और महत्व।

Hanuman Jayanti 2024 Date (हनुमान जयंती 2024 कब है)हनुमान जयंती को भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। हर साल हनुमान जयंती हिंदू महीने चैत्र की पूर्णिमा के मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्त ( Hanuman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। इस साल चैत्र मास की पू्र्णिमा तिथि का आरंभ 23 अप्रैल की सुबह 3 बजे से शुरू होगा। वहीं इस तिथि का समापन 24 अप्रैल की सुबह 5 बजे होगा। ऐसे में हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाया जाएगा।

हनुमान जयंती महत्व ( Hanuman Jayanti Importance)हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूजा करने वाले व्यक्ति को बजरंगबली सभी प्रकार की बीमारियों और बुराइयों से बचाते हैं और सभी प्रकार की परेशानियों से उसकी रक्षा करते हैं। जीवन में कठिनाइयां दूर होती हैं और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। वहीं जिन लोगों पर शनि की प्रतिकूल स्थिति है वे अगर हनुमान जयंती का व्रत करें तो शनि के दोष दूर हो जाएंगे और उन्हें समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed