Hanuman Jayanti Puja Samagri: हनुमान जयंती कब है, जानें इस दिन पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा

Hanuman Jayanti 2024 Date And Puja Samagri: भारत में हनुमान जयंती का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल ये त्योहार चैत्र पूर्णिमा के दिन पड़ता है। जानिए इस बार हनुमान जयंती किस तारीख को पड़ेगी।

Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024 Date And Puja Samagri: हिंदू पंचांग अनुसार हनुमान जयंती हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाती है। तो वहीं देश के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां ये पावन त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चौदहवीं तिथि में मनाया जाता है। इस साल चैत्र पूर्णिमा वाली हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर हनुमान जी की विधि विधान पूजा की जाती है। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर किया जाता है। यहां जानिए हनुमान जयंती की तारीख और पूजा सामग्री।

हनुमान जयंती पूजा मुहूर्त 2024

  • हनुमान जयन्ती 23 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाई जाएगी।
  • पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ 23 अप्रैल 2024 को 03:25 AM से होगा।
  • पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 24 अप्रैल 2024 को 05:18 AM पर होगी।
हनुमान जयंती पूजा सामग्री

  • पूजा की चौकी
  • लाल कपड़ा
  • लाल लंगोट
  • पंचामृत
  • जल कलश
  • जनेऊ
  • सिंदूर
  • चमेली का तेल
  • गंगाजल,
  • चांदी/सोने का वर्क
  • अक्षत
  • चंदन
  • गुलाब के फूलों की माला
  • इत्र
  • भुने
  • चने
  • गुड़
  • नारियल
  • केला
  • चूरमा
  • बनारसी पान का बीड़ा
  • दीपक
  • धूप अगरबत्ती
  • कपूर
  • सरसो का तेल
  • घी
  • तुलसी पत्र
  • सिंदूर
  • गुड़
  • चना
  • दीपक
हनुमान जयंती पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठें और प्रभु श्री राम, माता सीता और हनुमान जी का स्मरण करें। स्नान के बाद साफ़ वस्त्र धारण करके पूजा स्थल की साफ़-सफाई करें। इसके बाद व्रत करने का संकल्प लें। फिर शुभ मुहूर्त में हनुमान जी की षोडशोपचार पूजा करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। अंत में आरती कर भोग लगाएं।

End Of Feed