Hanuman Jayanti Puja Vidhi: हनुमान जयंती पर पूजा कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
Hanuman Jayanti 2024 Puja At Home (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें): हनुमान जयंती के दिन भक्तगण श्रद्धा पूर्वक भगवान हनुमान का पूजन करते हैं। इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। यहां हम आपको बताएंगे हनुमान जयंती की पूजा विधि।
hanuman jayanti puja vidhi
Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Muhurat In Hindi (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें): इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल की सुबह 3 बजकर 25 मिनट से 24 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। 23 अप्रैल को पूरे दिन हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। हनुमान जयंती पर हनुमान भगवान की पूजा से पहले प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन घर पर पूजा करने के बाद हनुमान जी के मंदिर भी दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। अब जानिए हनुमान जयंती पर कैसे करें बजरंगबली की पूजा।
Hanuman Jayanti Ki Puja Kaise Kare (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें)
- हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान राम और माता सीता की पूजा भी अवश्य करें।
- हनुमान जयंती के दिन सुबह-सवेरे उठ जाएं और सबसे पहले प्रभु श्री राम, माता सीता और हनुमान जी को याद करें।
- घर की पूर्व दिशा में हनुमान जी की मूर्ति एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें।
- सबसे पहले लाल सिंदूर या पीले सिंदूर से हनुमान जी को टीका लगाएं।
- फिर उन्हें गेंदे के फूल या लाल फूलों की माला पहनाएं।
- फिर घी का या सरसों के तेल का दीपक जलाकर माता सीता, प्रभु श्री राम और हनुमान जी का ध्यान करें।
- “ॐ श्री हनुमंते नम:” इस मंत्र का जाप करें।
- हनुमान जी को पान का बीड़ा भी जरूर चढ़ाएं।
- इसके बाद भगवान को लड्डू, इमरती का भोग लगाएं।
- सुंदर कांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा भी पढ़ें।
- अंत में हनुमान जी की आरती करें और गुड़-चने का प्रसाद सभी में बांट दें।
श्री हनुमंत स्तुति (Shri Hanuman Stuti)
मनोजवं मारुत तुल्यवेगं, जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥
वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं, श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥
हनुमान जयंती पर करें हनुमान जी के मंत्रों का जाप (Hanuman Ji Ke Mantra)
हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के किसी भी मंत्र का सच्चे मन से जाप जरूर करें। मंत्र जाप के बाद भगवान हनुमान को गुड़हल के फूलों की माला जरूर पहनाएं। फिर देसी घी का दीपक जलाकर भगवान हनुमान की पूजा कीजिए। ऐसा करने से आपके ऊपर सदैव भगवान हनुमान की कृपा बनी रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Mundan Muhurat 2025: मुंडन मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Kharmas 2024 December: इस दिन से बंद हो जाएंगे सभी मांगिलक कार्य, लग जाएगा खरमास, नोट कर लें डेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited