Hanuman Jayanti Puja Vidhi: हनुमान जयंती पर पूजा कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी

Hanuman Jayanti 2024 Puja At Home (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें): हनुमान जयंती के दिन भक्तगण श्रद्धा पूर्वक भगवान हनुमान का पूजन करते हैं। इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। यहां हम आपको बताएंगे हनुमान जयंती की पूजा विधि।

hanuman jayanti puja vidhi

Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi, Muhurat In Hindi (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें): इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल की सुबह 3 बजकर 25 मिनट से 24 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। 23 अप्रैल को पूरे दिन हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा। हनुमान जयंती पर हनुमान भगवान की पूजा से पहले प्रभु श्री राम और माता सीता की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन घर पर पूजा करने के बाद हनुमान जी के मंदिर भी दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है। अब जानिए हनुमान जयंती पर कैसे करें बजरंगबली की पूजा।

Hanuman Jayanti Ki Puja Kaise Kare (हनुमान जयंती की पूजा कैसे करें)

  • हनुमान जी की पूजा के साथ भगवान राम और माता सीता की पूजा भी अवश्य करें।
  • हनुमान जयंती के दिन सुबह-सवेरे उठ जाएं और सबसे पहले प्रभु श्री राम, माता सीता और हनुमान जी को याद करें।
  • घर की पूर्व दिशा में हनुमान जी की मूर्ति एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें।
  • सबसे पहले लाल सिंदूर या पीले सिंदूर से हनुमान जी को टीका लगाएं।
  • फिर उन्हें गेंदे के फूल या लाल फूलों की माला पहनाएं।
  • फिर घी का या सरसों के तेल का दीपक जलाकर माता सीता, प्रभु श्री राम और हनुमान जी का ध्यान करें।
  • “ॐ श्री हनुमंते नम:” इस मंत्र का जाप करें।
  • हनुमान जी को पान का बीड़ा भी जरूर चढ़ाएं।
  • इसके बाद भगवान को लड्डू, इमरती का भोग लगाएं।
  • सुंदर कांड का पाठ करें और हनुमान चालीसा भी पढ़ें।
  • अंत में हनुमान जी की आरती करें और गुड़-चने का प्रसाद सभी में बांट दें।

श्री हनुमंत स्तुति (Shri Hanuman Stuti)

मनोजवं मारुत तुल्यवेगं, जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥
End Of Feed