Hanuman Jayanti Shlok In Sanskrit: हनुमान जयंती के दिन पढ़ें ये श्लोक, सफलता का मिलेगा आशीर्वाद

Hanuman Jayanti Shlok In Sanskrit: भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी को हनुमान्त, आंजनेय, बजरंगबली और मारुतिनंदन इत्यादि कई नामों से जाना जाता है। कहते हैं जो कोई भी हनुमान जी के श्लोकों का पाठ करता है उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर देखें बजरंगबली हनुमान के प्रसिद्ध श्लोक।

Hanuman Jayanti Shlok And Dohe

Hanuman Jayanti Shlok In Sanskrit (हनुमान जी के श्लोक): हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भगवान हनुमान के मंत्रों और श्लोकों का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है। खासतौर से इस शुभ दिन पर बजरंगबली के श्लोकों का पाठ करने से भक्तों को सफलता, सुरक्षा और सकारात्मकता की प्राप्ति होती है। भगवान हनुमान को अपना आदर्श मानने वाले भक्त इस दिन उनके श्लोकों का पाठ जरूर करते हैं। ये श्लोक जीवन में आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होते हैं। यहां देखिए भगवान हनुमान के प्रसिद्ध श्लोक।

Hanuman Jayanti Shlok In Sanskrit (हनुमान जयंती श्लोक मंत्र)

-अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
End Of Feed