Hanuman Jayanti Vrat Vidhi: हनुमान जयंती उपवास विधि क्या है, जानिए इस दिन क्या करते हैं
Hanuman Jayanti Vrat Upvas Vidhi: अगर हनुमान जयंती के दिन व्रत रख रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन करें और जमीन पर ही सोएं। इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सुबह जल्दी उठ जाएं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार हनुमान जयंती व्रत दिन नमक का सेवन नहीं किया जाता है।
Hanuman Jayanti Vrat Vidhi And Time 2024
Hanuman Jayanti Vrat Upvas Vidhi (हनुमान जयंती व्रत उपवास विधि): हनुमान जयंती के दिन कई श्रद्धालु व्रत रखते हैं। इस दिन व्रत रखने वाले लोगों को सुबह-शाम हनुमान जी की विधि विधान पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ भी करना चाहिए। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी शुभ होता है। हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को चने और बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाना चाहिए। यहां जानिए हनुमान जयंती व्रत विधि।
Hanuman Jayanti 2024 Vrat Time (हनुमान जयंती व्रत मुहूर्त 2024)
हनुमान जयंती 23 अप्रैल की सुबह 03:25 बजे से 24 अप्रैल की सुबह 05:18 बजे तक रहेगी। तो वहीं हनुमान जयंती व्रत शाम 6 बजे तक रखा जाएगा।
Hanuman Jayanti Vrat Vidhi (हनुमान जयंती व्रत विधि)
- हनुमान जयंती के व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता है।
- इस दिन आप फलाहार ले सकते हैं लेकिन अन्न का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना है।
- शाम में हनुमान जी की पूजा के बाद व्रत खोला जा सकता है।
- शाम को व्रत खोलने के समय अन्न का सेवन कर सकते हैं लेकिन नमक नहीं खाना है।
Hanuman Jayanti Vrat Parana Vidhi (हनुमान जयंती व्रत पारण विधि)
हनुमान जयंती व्रत गेहूं के आटे की पूड़ी, पराठा या हलुआ खाकर खोल सकते हैं। लेकिन नमक का सेवन नहीं करना है। कुछ लोग हनुमान जयंती व्रत अगले दिन खोलते हैं तो कई लोग शाम में ही ये व्रत खोल लेते हैं।
Hanuman Jayanti Vrat Parana Time 2024 (हनुमान जयंती व्रत खोलने का समय)
हनुमान जयंती व्रत 23 अप्रैल की शाम 6 बजे के आस-पास हनुमान जी की पूजा करके खोला जा सकता है। अधिकतर लोग हनुमान जयंती की शाम में ही व्रत खोल लेते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited