Hanuman Jayanti 2024: क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ ?

Hanuman Jayanti 2024: देशभर में आज बजरंगबली हनुमानजी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। आज हम आपको बताएंगे कि हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ क्या है।

Hanuman Jayanti 2024: क्या है हनुमान् और बजरंगबली का वास्तविक अर्थ?

Hanuman Jayanti 2024: व्याकरणिक दृष्टि से देखें, तो 'हनुमत्' से 'हनुमान्' शब्द की निर्मिति है। जैसे 'धीमत्' से 'धीमान्'(बुद्धिमान्), 'विद्वत्' से 'विद्वान्'; उसी तरह 'हनुमत्' से 'हनुमान्'। अब इस ‘हनुमान्’ शब्द को देखें, तो ‘हनु' और 'मान्' दो शब्द मिलते हैं। चूँकि कोई दो वर्ण नहीं मिल रहे हैं और न ही कोई विकार उत्पन्न हो रहा है, इसलिए 'हनुमान्' में कोई संधि नहीं है। हाँ, दो शब्द मिल रहे हैं, अतः यहाँ समास हो सकता है। आइए, देखते हैं– ‘हनु’ शब्द के दो अर्थ हैं:-

1. हनन करना

2. जबड़ा अथवा ठुड्डी

इस तरह 'हनुमान्' शब्द के भी दो अर्थ हुएः

1. जिसने हनन कर लिया अपने मान अथवा घमंड का = 'बहुव्रीहि-समास'।

2. 'हनु' अर्थात् जबड़ा है जिसका मान = 'कर्मधारय-समास'।

End Of Feed