Hanuman Jayanti 2025 Date: हनुमान जन्मोत्सव 2025 में कब है? जानिए इस दिन क्या करते हैं
Hanuman Jayanti 2025 Date And Time In Hindi (हनुमान जयंती कब है 2025 में): हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालु उपवास रखते हैं और शुभ मुहूर्त मं विधि विधान बजरंबली की पूजा करते हैं। इस पर्व को हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। जानिए इस साल हनुमान जयंती कब मनाई जा रही है और इस दिन क्या करते हैं।

Hanuman Jayanti 2025 Date
Hanuman Jayanti 2025 Date And Time In Hindi (हनुमान जयंती कब है 2025 में): हनुमान जयंती हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जो हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन पड़ता है। इस दिन भक्तजन बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं। कुछ स्थानों पर ये त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष के चौदवें दिन मनाया जाता है। कहते हैं जब हनुमान जयंती मंगलवार या शनिवार के दिन पड़ती है तो इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। खास बात ये है कि इस साल ये पर्व शनिवार के दिन पड़ रहा है। चलिए आपको बताते हैं हनुमान जयंती की सही तारीख, मुहूर्त और महत्व।
मेष राशि वालों पर चल रही है शनि साढ़े साती, अगले पांच साल इन चीजों को लेकर रहना होगा सतर्क
हनुमान जयंती 2025 तिथि व मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2025 Date And Time In Hindi)
हनुमान जयन्ती का पावन पर्व इस साल 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन बजरंगबली की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:56 से दोपहर 12:48 बजे तक रहेगा।
हनुमान जयंती पर क्या करते हैं (Hanuman Jayanti Par Kya Karte Hai)
हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की पूजा करते हैं। इसके अलावा इस दिन श्री राम और माता सीता की पूजा भी जरूर करनी चाहिए। हनुमान जयंती पर प्रात: जल्दी उठकर राम-सीता और हनुमान जी को याद करें। हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें। हनुमान जी को लाल रंग के फूल, पान का बीड़ा, लाल लंगोट, सिंदूर, अक्षत, तुलसी दल और मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं। साथ में हनुमान चालीसा का पाठ करें और अंत में हनुमान जी की आरती करें। भोग स्वरूप भगवान को हलवा, केला या लड्डू चढ़ाएं। इस शुभ दिन पर बजरंग बाण और सुंदर कांड का पाठ भी बेहद शुभ माना जाता है।
हनुमान जयंती का उपाय (Hanuman Jayanti Upay)
यदि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो पा रही है, तो आप हनुमान जयंती के दिन अपने घर की छत पर लाल रंग का झंडा जरूर लगाएं। कहते हैं इससे जीवन की समस्त परेशानियां दूर हो जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

Sawan 2025: सावन से पहले जानें बैद्यनाथ धाम के कामना लिंग की कहानी, माना जाता है शिव-शक्ति का मिलन स्थल

05 जुलाई 2025 का पंचांग, जानें चंद्र राशि और योग का ज्योतिषीय विश्लेषण, कब रहेगा शुभ मुहूर्त

Sawan Month: बहुत पावन होता है शिव जी का प्रिय सावन का महीना, फिर क्यों नहीं होते हैं विवाह जैसे शुभ काम

सावन 2025 : भांग, आक और धतूरा क्यों माना जाता है महादेव को प्रिय, 'नीलकंठ' की कहानी से जुड़ी है मान्यता

बुध देव इन राशियों का करेंगे कल्याण, हर काम में मिलेगी सफलता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited