Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics: आरती कीजै हनुमान लला की दुष्ट दलन रघुनाथ कला की...हनुमान जी की आरती

Hanuman Ji Ki Aarti (आरती कीजै हनुमान लला की): कहते हैं हनुमान जी की आरती करने से भय से मुक्ति मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही सारे संकट दूर हो जाते हैं। खासतौर से हनुमान जयंती के दिन तो जरूर ही हनुमान जी की आरती करनी चाहिए। यहां देखें बजरंगबली हनुमान की आरती के लिरिक्स।

Hanuman Ji Ki Aarti Photo

Hanuman Ji Ki Aarti (आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥ जाके बल से गिरवर काँपे। रोग-दोष जाके निकट न झाँके॥): धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान हनुमान का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसलिए ही हर साल इस तिथि पर हनुमान जयंती और हनुमान भगवान का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि विधान पूजा करते हैं। मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और भगवान को सिंदूर का लेप लगाते हैं। इस दिन बजरंगबली की पूजा के समय उनकी आरती को करना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें हनुमान जी की आरती के लिरिक्स।

Hanuman Ji Ki Aarti (हनुमान जी की आरती)

॥ श्री हनुमंत स्तुति ॥
मनोजवं मारुत तुल्यवेगं, जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥
वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं, श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥
End Of Feed