Hanuman Jayanti Date And Upay 2024: इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती, इन उपायों को करने से मिटेंगे संकट
Hanuman Jayanti Date 2024: हनुमान जयंती का त्योहार हनुमान जी के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन पूरे विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन कुछ उपायों को करना भी लाभकारी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कब है हनुमान जंयती और इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Hanuman Jayanti Upay
Hanuman Jayanti Date And Upay 2024: सनातन धर्म में हनुमान जयंती के पर्व का खास महत्व है। इस दिन भगवान राम के भक्त हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान भक्त भगवान हनुमान जी खास पूजा - अर्चना करते हैं और किर्तन भजन किया जाता है। इस दिन जगह- जगह पर सुंदरकांड का भी पाठ किया जाता है। हनुमान जयंती का त्योहार हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा के तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। भगवान हनुमान को संकटमोचन भी कहा जाता है। किसी भी तरह के संकट से निकलने के लिए हनुमान जी की पूजा करना सबसे उत्तम फलदायी माना गया है। हनुमान जयंती के दिन कुछ उपायों को करने से सारे संकट मिटते हैं। ऐसे में आइए जानें कब है हनुमान जयंती और इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Hanuman Jayanti Date 2024 (हनुमान जयंती डेट 2024)हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल 23 अप्रैल को चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। ऐसे में इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए सुबह 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक का मुहूर्त शुभ रहेगा।
Hanuman Jayanti Upay (हनुमान जयंती उपाय)आर्थिक संकट से छुटकारे के लिए
अगर आप जीवन में आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो हनुमान मंदिर में जाकर बजरंगबली की पूजा करें और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें। तेल का दीपक जलाएं और उसमें दो लौंग डालें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है।
हनुमान जी की कृपा के लिए
इसके अलावा हनुमान जयंती के दिन 11 केलों में लौंग रखकर संकट मोचन हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से साधक को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
सुख, समृद्धि के लिए
हनुमान जयंती के अवसर पर बजरंगबली को सिन्दूर, मीठा पान और चोला चढ़ाएं। उसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से व्यक्ति सभी समस्याओं से मुक्त होकर सुख-समृद्धि प्राप्त करता है।
धन प्राप्ति के लिए
हनुमान जयंती के दिन अपनी श्रद्धा के अनुसार भंडारे का आयोजन करें। ऐसा माना जाता है कि इस अवसर पर गरीबों को खाना खिलाने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और उन्हें कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited