Hanuman Jayanti Images Hd: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर देखें बजरंगबली की अद्भुत तस्वीरें, अपनों से भी करें शेयर

Hanuman Jayanti Hd Images: हिंदू धर्म में भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यताओं अनुसार हनुमान जी का स्मरण करने मात्र से ही आत्मविश्वास में वृद्धि होने लगती है और हर प्रकार के भय से मुक्ति मिल जाती है। 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बजरंगबली की खूबसूरत फोटो। जो आप अपनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti Photos

Hanuman Jayanti Photos Hd

Hanuman Jayanti Photos Hd 2024: 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं अनुसार ये दिन भगवान हनुमान की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करते हैं। साथ ही व्रत रखकर बजरंगबली की विधि विधान पूजा करते हैं। हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हनुमान जी की अद्भुत तस्वीरें जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Hanuman Mantra

Hanuman Jayanti Photo Hd (हनुमान जयंती फोटो hd)

ग्यारहवें रुद्र अवतार हनुमान जी

बजरंगबली भगवान शिव के ग्यारहवें रूद्र अवतार माने जाते हैं। भगवान शिव ने श्री हरि विष्णु भगवान के मानव अवतार प्रभु श्री राम की सहायता करने के लिए अपने एकादश रूद्र के अवतार में हनुमान जी के रूप में अंशावतार लिया।

भगवान हनुमान शनि देव के मित्र हैं। यही वजह है कि शनिदेव हनुमान जी के भक्तों को कभी कोई क्षति नहीं पहुंचाते।

Hanuman Jayanti Images 2024

'चारों जुग परताप तुम्हारा है प्रसिद्ध जगत उजियारा।' हनुमान चालीसा की इस पंक्ति का अर्थ है कि हनुमान जी का प्रताप चारों युगों और दसों दिशाओं में फैला हुआ है। ये बजरंगबली की महिमा थी कि उन्होंने स्वर्ण नगरी लंका को जला दिया था।

Hanuman Ji Ki Photo (हनुमान जी की फोटो)

हनुमान जी ने सूर्य देव का शिष्य बनकर अनेक प्रकार की शिक्षायें प्रदान की। सूर्य देव से शिक्षा प्राप्त करके हनुमान जी अष्ट सिद्धि और नव निधियों के स्वामी बने। अणिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, महिमा, ईशित्व और वशित्व ये कुल आठ सिद्धियां हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited