Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जयंती पर करें ये पांच खास उपाय, हनुमान जी कृपा से कटेंगे सारे संकट
Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जयंती का पर्व हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। हनुमान जयंती के बजरंगवली की पूजा- अर्चना की जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय भी किये जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हनुमान जयंती के दिन कौन से पांच खास उपाय करने चाहिए।
Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन हनुमान भक्त हनुमान मंदिर में कीर्तन, भजन का आयोजन करते हैं और भंडारे करवाते हैं। ये पर्व चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस साल ये त्योहार 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन चैती पूर्णिमा का भी व्रत रखा जाएगा। हनुमान जयंती के दिन मंगलवार और शनिवार पड़ना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस साल हनुमान जयंती मंगलवार को ही पड़ रही है। मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है और हनुमान जयंती हनुमान जी का जन्मदिन होता है। ऐसे में इसका मंगलवार को पड़ना बहुत ही लाभकारी होता है। इस दिन कुछ खास उपायों को करने से साधक पर बजरंगवली की कृपा बरसती है। आइए जानते हैं इस दिन किन उपायों को करें।
Hanuman Jayanti Upay 2024 (हनुमान जयंती उपाय)
पैसों की तंगी को दूर करने के लिए
यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्ते पर जय श्री राम लिखकर पीपल के पत्ते की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर दें। ऐसा करने आपको बहुत ही जल्दी आर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा।
तुलसी उपाय
हनुमान जयंती के हनुमान जी को तुलसी दल की माला बनाकर चढ़ाएं। इसके साथ ही उनके भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और सारे संकट हर लेते हैं।
सिंदूर उपाय
भगवान हनुमान जी को सिंदूर बहुत ही प्रिय है। इस दिन हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें और सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से आपको धन, वैभव की प्राप्ति होगी।
सुंदरकांड का पाठ करें
हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करना और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को प्रसाद में लड्डू बांटे। ऐसा करने से संतान संबंधी सारी समस्याओं का समाधान होगा।
नकारात्मकता को दूर करने के लिए
यदि आपके घर में नकारात्मकता प्रवेश गई है तो आप हनुमान जयंती के दिन अपने घर की छत पर हनुमान जी की ध्वजा लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मक शाक्तियां दूर जाएंगी और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited