Hanuman Jayanti Vrat Katha: हनुमान जयंती की व्रत कथा, जानें बजरंगबली हनुमान के जन्म की गाथा

Hanuman Jayanti 2024 Vrat Katha in Hindi: हिंदू पंचांग अनुसार इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार के दिन मनाई जा रही है। इस दिन हनुमान भगवान की पूजा के समय जरूर पढ़ें उनकी जन्म कथा।

Hanuman Jayanti Vrat Katha

Hanuman Jayanti 2024 Vrat Katha in Hindi (हनुमान जयंती व्रत कथा): भारत में हनुमान जयंती का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। मान्यताओं अनुसार इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान हनुमान के मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है। इस साल ये पावन पर्व 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है। खास बात ये है कि इस साल इस त्योहार वाले दिन मंगलवार पड़ रहा है। जिस वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। यहां हम आपको बताएंगे हनुमान जयंती की व्रत कथा।

हनुमान जयंती व्रत कथा (Hanuman Jayanti Vrat Katha In Hindi)

भगवान हनुमान की माता का नाम अंजनी और पिता का नाम वानरराज केसरी है। स्कंद पुराण अनुसार ऋषि मतंग के कहने पर एक बार माता अंजना और वानर राज केसरी वेंकटाचल पर्वत पर गए। जहां दोनों ने पुष्पकरणी तीर्थस्थान में स्नान किया और फिर वहां भगवान वेंकटेश को प्रणाम किया।

इसके बाद दोनों ने आकाशगंगा तीर्थ में जाकर वायु देव की आराधना की। मान्यता अनुसार माता अंजनी द्वारा लगातार एक हजार वर्ष तक तपस्या करने पर वायु देवता प्रसन्न हुए और उन्होंने माता अंजनी से वर मांगने के लिए कहा। तब माता अंजनी ने संतान प्राप्ति की इच्छा जाहिर की। कहते हैं इसी वरदान के बाद में माता अंजनी को भगवान संकटमोचन हनुमान जी की प्राप्ति हुई।

End Of Feed