जानें बजरंगबली के 108 नाम, इनका अर्थ और महत्व

Hanuman 108 Names List: हनुमान जी को बजरंगबली, संकटमोचन, पवनपुत्र आदि कई नामों से पुकारा जाता है। तो आइए अर्थ सहित उनके सारे नामों को जान लेते हैं।

हनुमान जी के 108 नाम है, जानिए इनके हर नाम का अर्थ

Hanuman 108 Names List: हनुमान जी बेहद शक्तिशाली और नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले देव माने जाते हैं। शिव पुराण के मुताबिक, हनुमान जी को भगवान शिव का ग्यारहवां रुद्र अवतार माना जाता है। वहीं, रामायण के अनुसार बजरंगबली को भगवान राम का परम भक्त और दूत बताया गया है। हनुमान जी को कई नामों से पुकारा जाता है और इनके हर नाम का कुछ न कुछ अर्थ होता है। सभी देवता के जैसे हनुमान जी के भी 108 नाम हैं। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, बजरंगबली के चमत्कारी नाम पढ़ने मात्र से ही सभी संकट, परेशानी और बाधाएं दूर हो जाती हैं। तो चलिए हनुमान जी के 108 नामों के बारे में जानते हैं।
संबंधित खबरें

हनुमान जी के अर्थ सहित 108 नाम (Hanuman Ji 108 Name List with Hindi Meaning)

संबंधित खबरें
आंजनेया : अंजना का पुत्र
महावीर : सबसे बहादुर
हनूमत : जिसके गाल फुले हुए हैं
मारुतात्मज : पवन देव के लिए रत्न जैसे प्रिय
संबंधित खबरें
End Of Feed