Hanuman Ji Bhajan: दुनिया में भक्त हजारों हैं बजरंगबली तेरा क्या कहना, हनुमान जयंती पर गाएं प्यारे भजन, यहां देखें लिरिक्स

Hanuman Ji Bhajan Lyrics:हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी के भजन गाए और सुने जाते हैं। हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर में जाकर भजन कीर्तन किये जाते हैं। ऐसे में यहां पढ़ें हनुमान जी के सुपरहिट भजन के लिरिक्स।

Hanuman Ji Bhajan Lyrics

Hanuman Ji Bhajan Lyrics: हनुमान जयंती का पर्व इस साल 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा की जाती है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर संकटमोचन हनुमान की उपासना करना शुभ होता है। इस दिन हनुमान जी के भक्त हनुमान जी का भजन कीर्तन करते हैं। इस दिन प्रभु राम की भी पूजा करना लाभकारी होता है। इस दिन हनुमान जी के प्यारे- प्यारे भजन गाए जाते हैं। आज हम आपके लिए यहां लेकर आएं हैं हनुमान जी के सुपरहिट भजन। यहां देखें लिरिक्स।

Hanuman Ji Bhajan Lyrics (हनुमान भजन लिरिक्स)

हनुमान जी कभी मेरे घर भी पधारो लिरिक्सहनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो,

बुद्धि विवेक की बारिश करके,

बुद्धि विवेक की बारिश करके,

मेरा भी जीवन तारो,

हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारों।।

तुम बलशाली हो ग्रन्थ के ज्ञाता,

End Of Feed