Hanuman Ji Ki 12 Naam: हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान के इन 12 नामों का जरूर करें जाप, बनेंगे सारे बिगड़े काम

Hanuman Ji Ki 12 Naam: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भगवान हनुमान के 12 नामों का जप अत्यंत शुभ फलदायी बताया गया है। कहते हैं इन नामों का जाप करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं।

hanuman ji ke 12 naam

Hanuman Ji Ki 12 Naam

Hanuman Ji Ki 12 Naam: हनुमान जी के 12 नामों का जाप करना अत्यंत शुभ माना जाता है। अगर आप रोजाना इन नामों का जाप नहीं कर सकते तो मंगलवार, शनिवार और विशेष तौर पर हनुमान जयंती के दिन तो जरूर ही इन नामों का जाप करना चाहिए। जैसे राम नाम की महीमा अपरम्पार मानी जाती है ठीक वैसे ही हनुमान जी के नामों के जप का भी विशेष महत्व माना गया है। अगर आप बजरंगबली के 108 नामों का जाप नहीं कर सकते तो इन 12 नामों का जाप करके भी आप उनकी असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti Puja Vidhi In Hindi

हनुमान जी के 12 नाम (Hanuman Ji Ke 12 Naam)

  • हनुमान
  • अंजनीसुत
  • वायुपुत्र
  • महाबल
  • रामेष्ट
  • फाल्गुनसखा
  • पिंगाक्ष
  • अमितविक्रम
  • उदधिक्रमण
  • सीतोशोकविनाशन
  • लक्ष्मणप्राणदाता
  • दशग्रीवदर्पहा
हनुमान जी के 12 नामों के जप का फायदा

इनमें हर नाम की अलग अलग महिमा है। कहते हैं जो कोई भी इन 12 नामों को एक साथ संयुक्त रूप से लेता है तो उसे जीवन में विशेष तरीके के लाभ प्राप्त होते हैं। कहते हैं इन 12 नामों के जाप से व्यक्ति की दसों दिशाओं से रक्षा होती है और बजरंबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में हनुमान जयंती के दिन तो जरूर ही इन नामों का जाप करना चाहिए।

हनुमान जी के 12 नामों का जाप कैसे करें

इन बारह नामों का जाप प्रात:काल और रात में सोने से पहले करना चाहिए। किसी भी कार्य के प्रारंभ करने से पहले भी इन नामों का जाप शुभ फलदायी माना जाता है। भोजपत्र में अष्टगंध से लिख करके इसे आप लॉकेट की तरह गले में भी धारण कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited