Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics: कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम... हनुमान जयंती पर सुनें बजरंगबली के ये सुपरहिट भजन

Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics: 23 अप्रैल को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर जरूर सुनें भगवान हनुमान के ये लोकप्रिय भजन।

Hanuman jayanti bhajan

Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics, Hanuman Jayanti Bhajan

Hanuman Jayanti Bhajan Lyrics (हनुमान जयंती भजन): धार्मिक मान्यताओं अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। ये तिथि इस साल 23 अप्रैल को पड़ रही है। हनुमान जयंती का त्योहार सनातन धर्म के लोग बेहद धूमधाम से मनाते हैं। इस दौरान हनुमान जी के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमें हनुमान जी के भजन खूब सुने जाते हैं। अगर आप भी हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की भक्ति से ओतप्रोत होना चाहते हैं तो इन भजनों को जरूर सुनें।

Hanuman Jayanti Puja Vidhi, Mantra, Katha And Aarti

हनुमान जयंती भजन Lyrics (Hanuman Jayanti Bhajan)

राम ना मिलेगे हनुमान के बिना (Ram Na Milege Hanuman Ke Bina)

पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।

राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।

वेदो ने पुराणो ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला।

जीये हनुमान नही राम के बिना, राम भी रहे ना हनुमान के बिना।

जग के जो पालन हारे है, उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है।

कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना, रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।

जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नही कोई काम।

लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना।

Hanuman Bhajan Lyrics (हनुमान भजन लिरिक्स)

हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही, हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।

तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहन..

सीता की खोज करी तुमने, तुम सात समुन्दर पार गये।

लंका को किया श्मशान प्रभु, बलवान तुम्हारा क्या कहना।

तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना..

जब लखनलाल को शक्ति लगी तुम घोलगिर पर्वत लाये,

लक्ष्मण के बचाये आ कर के तब प्राण तुम्हारा क्या कहना।

तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना..

तुम भक्त शिरोमणि हो जग मे तुम वीर शिरोमणि हो जग मे,

तेरे रोम रोम मे बसते हैं सियाराम तुम्हारा क्या कहना..

मंगल मूर्ति राम दुलारे भजन लिरिक्स

मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, हे महावीर करो कल्याण ।

तीनो लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज संवारा,

तीनो लोक तेरा उजियारा, दुखियों का तूने काज संवारा,

हे जगवंदन केसरी नंदन, हे जगवंदन केसरी नंदन,

कष्ट हरो हे कृपा निधान, कष्ट हरो हे कृपा निधान ।

मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण, हे महावीर करो कल्याण ।

तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौटाया,

तेरे द्वारे जो भी आया, खाली नहीं कोई लौटाया,

दुर्गम काज बनावन हारे, मंगलमय दीजो वरदान,

मंगल मूर्ति राम दुलारे, हे बजरंगबली हनुमान,

हे महावीर करो कल्याण, रा सुमिरन हनुमत वीरा,

नासे रोग हरे सब पीरा, तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,

नासे रोग हरे सब पीरा, राम लखन सीता मन बसिया,

शरण पड़े का कीजै ध्यान, शरण पड़े का कीजै ध्यान ।

मंगल मूर्ति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

हे बजरंगबली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण,

करो कल्याण, करो कल्याण..

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है

हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। मान्यताओं अनुसार इस दिन हनुमान जी को जीवनदान मिला था। इसलिए ही इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited