Hanuman Ji Ki Aarti: हनुमान जी की आरती लिरिक्स, आरती कीजै हनुमान लला की दुष्ट दलन रघुनाथ कला की

Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi, Aarti Kije Hanuman Lala Ki Dusht Dalan Raghunath Kalaki Aarti Lyrics: हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा में आरती का विधान है। यहां आप हनुमान जी आरती के हिंदी लिरिक्स देख सकते हैं। पढ़ें 'आरती कीजै हनुमान लला की, दुष्ट दलन रघुनाथ कला की' - हनुमान आरती लिरिक्स इन हिंदी लिखित।

Hanuman Ji Ki Aarti: हनुमान जी की आरती हिंदी में यहां देखें

Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi, Aarti Kije Hanuman Lala Ki Dusht Dalan Raghunath Kalaki Aarti Lyrics: भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं जो व्यक्ति इनकी सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का दिन सबसे विशेष माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इन दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। लेकिन हनुमान जी की पूजा एक चीज के बिना अधूरी मानी जाती है वो चीज है इनकी आरती (Hanuman Aarti Lyrics in Hindi)। इसलिए जब भी आप हनुमान जी की विधि विधान पूजा करें तो उनकी 'आरती किजै हनुमान लला की, दुष्ट दलन रघुनाथ कला की' आरती (Hanuman Aarti Lyrics Hindi Written) उतारना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें हनुमान जी की आरती के हिंदी लिरिक्स (Hanuman Aarti in hindi)।

संबंधित खबरें

हनुमान जी की पूजा के समय उन्हें लाल वस्त्र, सिंदूर और लाल फूल जरूर अर्पित करें। दरअसल लाल रंग हनुमान जी का प्रिय माना गया है। उनके समक्ष सरसों के तेल या चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान जी की कथा पढ़ें और सुंदरकांड या हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें। फिर इनकी आरती उतारें और अंत में उन्हें गुड़-चने का भोग लगा दें।

संबंधित खबरें

Hanuman ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (हनुमान जी की आरती हिंदी में)

संबंधित खबरें
End Of Feed