Hanuman Mandir in UP: उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर, कहीं ऊंचे तो कहीं लेटे हुए रूप में बजरंगबली देते हैं दर्शन

Hanuman Mandir in Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश के मंदिर): संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के धरोहर उत्तर प्रदेश को देवताओं की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां हनुमान भक्तों के लिए कई ऐसे मंदिर हैं, जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के बारे में।

Popular Hanuman Temples in UP

Hanuman Mandir in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश को उसके गौरवशाली के साथ देवताओं की नगरी भी कहा जाता है। अयोध्या में राम जन्मभूमि से लेकर काशी विश्वनाथ तक यहां कई ऐसे मंदिर हैं, जो हिंदू धर्म की संस्कृति, सभ्यता और इतिहास का प्रमाण है। पर आज हम आपको प्रदेश के कुछ हनुमान मंदिरों के बार में बताने वाले हैं। दरअसल, यूपी में बजरंगबली के कई ऐसे मंदिर हैं, जहां भक्तों का वर्षभर जमावड़ा लगा रहता है। मन में मुरादें लिए दूर-दूर से भक्‍त इन मंद‍िरो के दर्शन के लिए आते हैं। देश में यूं तो हनुमान जी के कई मंदिर हैं लेकिन यूपी के इन मंदिरों की महिमा अपरम्पार है। कहते हैं इन मंदिरों में दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। आइए यूपी के इन फेमस मंदिरों के बारे में जान लेते हैं।

संबंधित खबरें

Hanuman Gadhi Temple, Ayodhya, Uttar Pradesh

संबंधित खबरें

Hanuman Garhi Temple, Ayodhya

संबंधित खबरें
End Of Feed