Hanuman Mantra: मंगलवार की सुबह करें इन मंत्रों का जाप, बनेगी हनुमान जी की कृपा
Hanuman Mantra: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन वीर बजरंगी के नाम समर्पित है। मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से सारे कार्य सफल होते हैं। राम भक्त हनुमान की पूजा के समय मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायी माना गया है।
Hanuman Mantra
Hanuman Mantra: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवता के नाम समर्पित होता है। मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन विधि- विधान से हनुमान जी की पूजा करने से साधक के सारे काम सफल होते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंग बलि जी की पूजा करने से साधक को बल, बुद्धि विद्या का वर मिलता है। संकटमोचन हनुमान जी की पूजा से सारे संकट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के किन मंत्रों का जाप करने से साधक को बजरंगी की कृपा प्राप्त हो सकती है।
हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र
शत्रु नाश मंत्र
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय
लक्ष्मणशक्ति भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा।
धन लाभ मंत्र
अज्जनागर्भ सम्भूत कपीन्द्र सचिवोत्तम।
रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमन् रक्ष सर्वदा।।
बाधा मुक्ति मंत्र
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
संकट मुक्ति मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
मानसिक कष्ट दूर करने का मंत्र
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।
रोग से मुक्ति मंत्र
ऊं हं हनुमते नम:
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited