Hanuman Namawali: मंगलवार के दिन करें हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप, मिटेंगे सारे कष्ट
Hanuman Namawali:मंगलवार को संकट मोचन हनुमानजी की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। यदि इस दिन कोई व्यक्ति भगवान की पूजा करते समय हनुमान जी के 12 नामों का पाठ करता है तो उसकी सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं और उसे हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। आइए यहां देखतें है हनुमान जी के 12 नाम।
Lord Hanuman
Hanuman Ji ke 12 Naam: भगवान हनुमान को संकट मोचन कहा जाता है क्योंकि जो भक्ति भाव से हनुमानजी की पूजा करते हैं और उनकी सभी चिंताएं दूर हो जाती हैं। मान्यता है कि पवनपुत्र हनुमान का नाम लेने मात्र से ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। बजरंग बली को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। हम उन्हें पवन पुत्र, अंजनी पुत्र और कई अन्य नामों से जानते हैं। बजरंगबली की पूजा में इन नामों का पाठ करने से व्यक्ति को सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है और वह दीर्घायु होता है। दसों दिशाओं, स्वर्ग और नरक से सुरक्षा पाने के लिए मंगलवार को पूजा में भगवान हनुमान के इन 12 नामों का पाठ करना चाहिए। आइए यहां जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों के बारे में।
हनुमान जी के 12 नाम
- ॐ दशग्रीवदर्पहा
- ॐ उदधिक्रमण
- ॐ सीताशोकविनाशन
- ॐ लक्षमणप्राणदाता
- ॐ फाल्गुनसखा
- ॐ रामेष्ट
- ॐ महाबल
- ॐ वायु पुत्र
- ॐ पिंगाक्ष
- ॐ अमित विक्रम
- ॐ हनुमान
- ॐ अंजनी सुत
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited