Happy Friendship Day 2023: इस फ्रेंडशिप डे पर जानिए किन राशि के लोग बनते हैं आपके Best Friend

Happy Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं (Happy Friendship Day 2023 Wishes)। इस खास अवसर पर जानिए किन राशि वाले बन सकते हैं आपके Best Friend तो किन राशि के लोग होते हैं आपके दुश्मन।

Happy Friendship Day 2023: Know Your Friend And Enemy Zodiac Signs According Astrology

Happy International Friendship Day 2023: ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं और हर राशि का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। कुछ राशियां आपस में दोस्ती का संबंध रखती हैं तो कुछ शत्रुता का। जो राशियां आपस में दोस्ती का भाव रखती हैं उन राशियों के लोग अच्छे दोस्त बनते हैं वहीं जो शत्रुता का भाव रखती हैं उन राशि के लोग एक-दूसरे के पक्के दोस्त होते हैं। International Friendship Day के खास अवसर पर जानिए अपनी मित्र और शत्रु राशियों के बारे में।

Happy Friendship Day 2023: Know Your Friend And Enemy Zodiac Sign

राशियांमित्र राशियांदुश्मन राशियां
मेष राशिकर्क, सिंह, धनु और तुलामिथुन और कन्या
वृषभ राशिकन्या, मकर और कुम्भधनु और वृश्चिक
मिथुन राशिकन्या, तुला और कुम्भमेष, कर्क, वृश्चिक
कर्क राशितुला, वृश्चिक, मीन और कुम्भसिंह, मिथुन और कन्या
सिंह राशिमेष, वृश्चिक और धनुतुला और मकर
कन्या राशिवृष, कुम्भ और मकरधनु, मेष और कर्क
तुला राशिमिथुन, कर्क और कुम्भ धनु और मीन
वृश्चिक राशिसिंह, कर्क और मीनमकर, मिथुन और कन्या
धनु राशिमेष, सिंह और मीनवृष और तुला
मकर राशिवृष, कन्या और कुम्भसिंह, वृश्चिक और मीन
कुंभ राशिमिथुन, वृष और कुम्भसिंह, धनु और मीन
मीन राशिकर्क, धनु और वृश्चिकवृष, तुला और कुम्भ
Happy Friendship Day 2023 Wishes Image

Happy Friendship Day 2023 wishes

राशियों के स्वामी

मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। वृषभ और तुला के स्वामी शुक्र हैं। मिथुन और कन्या के बुध तो कर्क के स्वामी चंद्रमा हैं। सिंह राशि पर सूर्य का आधिपत्य है। धनु और मीन के स्वामी गुरु हैं तो मकर और कुंभ पर शनि देव का आधिपत्य माना जाता है।

End Of Feed