Happy Ravidas Jayanti Images: गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपनों से शेयर करें ये शानदार फोटोज

Guru Ravidas Jayanti 2024 Images, Photo, Png, Poster: गुरु रविदास जयंती हिंदू पंचांग अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। जो इस साल 24 फरवरी को पड़ रही है। ये संत गुरु रविदास जी की 647वाँ जन्म वर्षगांठ होगी।

Guru Ravidas Jayanti 2024 Images, Photo, Png, Poster, Banner, Wallpaper: महान संत, कवि, दर्शनशास्त्री और समाज सुधारक संत रविदास जी ने अपने संपूर्ण जीवन में आचरण की पवित्रता पर सबसे ज्यादा बल दिया। वे धर्म के नाम पर चल रहे अंधविश्वास और आंडबर का विरोध करते थे। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि धरती पर मौजूद हर एक चीज पर सभी लोगों का समान अधिकार है। इन संदेशों के जरिए उन्होंने लोगों में भाईचारा बढ़ाने का काम किया। हर साल गुरु रविदास जयंती पर संत गुरु रविदास द्वारा दिए गए इन संदेशों को पढ़ा और सुना जाता है। यहां आप देखेंगे रविदास जी के प्रसिद्ध दोहे, संदेश, फोटो और पोस्टर।

Guru Ravidas Jayanti 2024 (गुरु रविदास जयंती 2024)

मन चंगा तो कठौती में गंगा: ये संत रविदास जी द्वारा लिखा हुआ उनका सबसे ज्यादा प्रसिद्ध दोहा माना जाता है। जिसका अर्थ है कि जिस व्यक्ति का मन पवित्र होता है, उसके बुलाने पर मां गंगा भी एक कठौती में आ जाती हैं।

sant ravidas photo

Guru Ravidas Ji Ki photo

Guru Ravidas Jayanti 2024 Images

ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होने गुण प्रवीन: संत रविदास जी कहते हैं कि किसी को सिर्फ इसलिए नहीं पूजा जाना चाहिए क्योंकि वह व्यक्ति किसी पूजनीय पद पर बैठा है। अदर उस व्यक्ति में उस पद के योग्य गुण नहीं हैं तो उसे बिल्कुल भी नहीं पूजना चाहिए। इसकी जगह किसी ऐसा व्यक्ति को पूजना चाहिए जो ऊंचे पद पर तो नहीं है लेकिन बहुत गुणवान है।

End Of Feed