Happy Hindu New Year 2023: आज से शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, नव सम्वत 2080 के राजा होंगे बुध और मंत्री शुक्र, इन राशियों के लिए शुभ है नया साल

Happy Hindu New Year 2023: इस संवत में मेष व कुम्भ राशि के जातक प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करेंगे तथा उच्च प्रशासनिक सेवाओं में लाभ सम्भावित हैं।

हिंदू नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Hindu New Year 2023: 22 मार्च से हिंदू नव वर्ष यानी नव सम्वत (Nav Samvatsar 2023) प्रारंभ होगा। इस सम्वत का नाम पिंगल होगा। इस सम्वत के राजा बुध व मंत्री शुक्र होंगे। यह सम्वत देश के लिए बहुत ही शुभ है। प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं। भूकम्प के खतरे संभावित हैं। देश आर्थिक तौर पर बहुत मजबूत होगा। आर्थिक प्रगति में हमारा राष्ट्र विश्व स्तर पर बहुत आगे जाएगा। सैन्य बल मजबूत होंगे। भारत एक विश्व लेवल पर बहुत ही शक्तिशाली राष्ट्र व व्यवसाय जगत में बहुत बड़े सफलता की तरफ बढ़ेगा। इस संवत में मेष व कुम्भ राशि के जातक प्रबंधकीय सेवा में उच्च पदों की प्राप्ति करेंगे तथा उच्च प्रशासनिक सेवाओं में लाभ सम्भावित हैं। कर्क के लोग राजनीति में उच्च पदों को प्राप्त करेंगेर। सम्वत का स्वामी बुध है। वृष,तुला,मकर लाभ में हैं। कन्या व मिथुन का स्वामी बुध इसके सपोर्ट में है।

स्वास्थ्य- मई में कर्क व कन्या राशि को हेल्थ में थोड़ी प्राब्लम रहेगी। 15 मई के बाद स्वास्थ्य सुख बेहतर हो जाएगा। मेष व मकर को स्किन प्राब्लम तथा बोन प्राब्लम की संभावना रहेगी। वृश्चिक के जिनको गले में दिक्कत रहती है तथा जिनको स्किन की समस्या है वो लोग जून तक सावधानी बरतेंगे।

नौकरी- इस वर्ष मकर व मीन के लोग नौकरी में उन्नति करेंगे। इस वर्ष कर्क, मकर व मेष को नौकरी के ही सिलसिले में विदेश जाने का सुअवसर प्राप्त होगा।जून से नवम्बर के मध्य सिंह व तुला के जातकों को पदोन्नति या नौकरी चेंज के अवसर मिलेंगे।

End Of Feed