Happy New Year 2023 Inspirational Quotes, Images: आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से, विद्या मिले सरस्वती जी से...नव वर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Heart Touching Inspirational Quotes, Images, Shayari In Hindi: साल 2022 बस कुछ ही घंटों का मेहमान है। पूरी दुनिया साल 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रही है। नए साल पर आप भी अपनों के साथ शेयर करें ये मोटिवेशनल और प्रेरणादायक कोट्स, शायरी और मैसेजेज।
Happy New Year 2023: नए साल के शुभकामना संदेश
Happy New Year 2023 Wishes, Images, Shayari, Quotes In Hindi: साल 2023 अब महज चंद कदमों की दूरी पर है। आने वाला साल सभी के लिए खुशहाल रहे इसके लिए हर कोई अपने रिश्तेदार और दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजता है। 30 और 31 दिसंबर की रात से ही लोग अपने दोस्तों और परिजनों को Happy New year Wishes भेजना शुरू कर देते हैं। अगर आप नये साल के प्ररेणादायक कोट्स खोज रहे हैं तो यहां आपको मिलेंगे नव वर्ष 2023 के एक से बढ़कर एक मोटिवेशनल कोट्स, शायरी, स्टेटस जो आपके अपनों की खुशी में चार चांद लगा देंगे।
Also Read: Happy New Year Wishes in Hindi 2023
New Year 2023 Heart Touching Wishes, Motivational Quotes In Hindi
नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2023!!!
-आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2023
-हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि
हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें,
हर दोपहर विश्वास दिलाये,
हर शाम खुशिया लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
-शुभ आशीषों का साथ हो,
दु:खों से कभी ना हो मुलाकात,
प्यारी हर याद हो आपकी ,स्वास्थ्य, धन-सम्पदा बनी रहे आपके सदा ।
नववर्ष में आपके लिए यही है हमारी शुभेच्छा ।
Also Read: 2023 Horoscope: नया साल आपके लिए कैसा रहेगा? यहां देखें सबसे सटीक भविष्यवाणी
-आपको और आपके पूरे परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं वर्ष 2023 में आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो ।
शुभ नववर्ष 2023
-नया साल हम सबके लिए एक नई आशा और उमंग लेकर आया है ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं हम आपके लिए इस साल, आपकी हर मनोकामना पूरी हो और आप अपने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त करना चाहते हैं वो सबकुछ आपको मिले ।
-वर्ष 2023 का यह नया साल अपने साथ एक नई आशा की किरण लेकर आया है अपना एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए जान लगा दे ।
-नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको वर्ष 2023 का ये नया साल मुबारक हो, ढेरों दुआओं के साथ ।
-सुख , समृद्धि , शांती और स्वास्थय हो इस
नववर्ष में हर दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ हमारी नए साल में आपकी सारी आशाएं पूरी हो।।
Happy New Year 2023
-हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
बर्ष 2023 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए ,
आपके जीवन में सिर्फ खुशियां ही खुशियां हो ||
-सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
-ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा।
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा।
-भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल.
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
-प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
-मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): कल इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited