Kabir Das Ji Ki Dohe: संत कबीर दास जी के इन दोहों के जरिए अपनों को दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नव वर्ष 2025 पर दोहे, New Year Inspiring Dohe in Hindi, Images, Status, New Year Kabir Das Ke Dohe In Hindi: कबीर दास जी के हर एक दोहे से जीवन जीने की नई सीख मिलती है। ऐसे में नए साल में कबीर दास जी के कुछ प्रसिद्ध दोहों को अपने जीवन में जरूर अपनाएं। इससे पूरा साल आपका अच्छा बीतेगा। साथ ही अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए भी ये दोहे भेजें।

Happy New Year Dohe 2025

नव वर्ष 2025 पर दोहे, New Year Inspiring Dohe in Hindi, Images, Status, New Year Kabir Das Ke Dohe In Hindi: कबीर दास जी के दोहे आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं। जो जीवन जीने की कई सीखें देते हैं। नव वर्ष शुरू होने जा रहा है तो ऐसे में इस शुभ अवसर पर संत कबीर दास जी के इन खास दोहों को जरूर पढ़ें जो आपको मोटिवेट तो करेंगे ही साथ ही आपके नव वर्ष को सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देगें। आप चाहें तो अपने परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए इन दोहों को भेज सकते हैं। चलिए देखते हैं नव वर्ष के दोहे।

नव वर्ष 2025 पर दोहे (New Yer 2025 Dohe Wishes In Hindi)

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय ।

जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय ॥

End Of Feed