Sankashti Chaturthi 2024 Wishes: संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये खास संदेश

Sankashti Chaturthi 2024 Wishes Quotes in Hindi: आज संकष्टी चतुर्थी है। इस पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये शानजार कोट्स और मैसेजेज।

happy Sankashti Chaturthi

Sankashti Chaturthi Wishes Quotes in Hindi: संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Sankashti Chaturthi 2024 Wishes in Hindi And Marathi: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को सकट चौथ या तिलकुट चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन कई लोग व्रत रखते हैं। ये व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस मौके पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार गणपति जी की पूजा से सभी कष्ट दूर होते हैं। अगर आप कष्टी चतुर्थी के शुभकामाना संदेश खोज रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। यहां आपको मिलेंगे इस संकष्टी के एक से बढ़कर एक मैसेजेज और कोट्स।

Sankashti Chaturthi 2024 Wishes Marathi And Hindi

-गणपति की कृपा से चेहरे पर आती है खुशी

दूर होते हैं रोग और खिलखिलाती है जिंदगी

सभी मिलकर कहें गणेश भगवान की जय,

उनकी पूजा से बन जाती है सभी की बिगड़ी

संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं

-शांति से श्री गणेश की पूजा करने वालों

गणपति एक दिन तुमसे होंगे प्रसन्न

तुम होना ना निराश किसी बात से

वो बन जाएंगे आपकी खुशियों का कारण

संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं

-सुख का गणपति हैं एक एहसास

शांति की दूर होगी सभी तलाश

गणपति रहेंगे आपके हर पल पास

बस तुम ना छोड़ना उनसे कोई आस

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

-खुशियां बांटने से बढ़ती हैं और

दुख बांटने से होता है कम

जो करता है गणपति की अराधना

उनके मिट जाते हैं सभी गम

संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं

-ॐ श्री गणेशाय नमः।

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का यह दिन आपके जीवन में

खुशहाली लाये . आपको और आपके परिवार को

हैप्पी भालचंद्र संकष्टी संकष्टी चतुर्थी

-आज भालचंद्र संकष्ट चतुर्थी,

श्री गणेशजी के सभी प्रिय भक्तो को संकष्ट चतुर्थी की

हार्दिक शुभेच्छा. आज के मंगल दिन सभी

गणेश भक्त की ईच्छित मनोकामना श्री गणेश

पूर्ण करे ऐसी गणेशजी के चरणों में मेरी प्रार्थना.

-श्री गणेशाय नमः शुभ संकष्टि चतुर्थी

“जो सुमिरे सच्चे मन से श्री गणेश का

नाम, उनका हो पूरण सब काज.

भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी मंगलमय हो

-संकष्टी चतुर्थी निमित्त,

आपको और आपके परिवारजनों को

हार्दिक शुभेच्छा..!

श्री गणेश जी की कृपा से

आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो

यही गणेशजी को प्रार्थना!

-भक्ति गणपति।

शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति,

लक्ष्मी गणपति

महा गणपति,

देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभेच्छा!!

-वक्रतुंड महाकाय कोटिसूर्यसमप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

आपका एक दांत टूटा हुआ है तथा आप की काया विशाल है

और आपकी आभा करोड़ सूर्यों के समान है।

मेरे कार्यों में आने वाली बाधाओं को सर्वदा दूर करें।

संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

-ॐ श्री गं गणपतये नमः ।

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी निमित्त,

आपको और आपके परिवारजनों को हार्दिक शुभेच्छा..!

श्री गणेश जी की कृपा से आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो यही गणेशजी को प्रार्थना!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited