Hariyali Teej Date 2023: हरियाली तीज के दिन करें इस विधि से पूजा, सदा सुहागिन रहने का मिलेगा वरदान

Hariyali Teej 2023 ( हरियाली तीज 2023): सनातन धर्म में अनेक तीज त्योहार मनाए जाते हैं। हर त्योहार व्रत का अपना एक खास महत्व होता है। हरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिनें विधि- विधान से मां गौरी और भगवान शिव की पूजा करती हैं। इस दिन सभी विवाहित महिलाएं पूरे दिन पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। यहां जानते हैं हरियाली तीज किस दिन मनाई जाएगी और किस विधि से पूजा करने से मिलता है लाभ...

Hariyali Teej 2023- जानिए कब मनाई जाएगी हरियाली तीज

Hariyali Teej 2023 Date ( कब मनाया जाएगा हरियाली तीज का त्योहार): सनातन धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। हरियाली तीज को श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि ये व्रत करने से अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन उपवास रख शाम को भगवान शिव और मां गौरी की पूजा विधि पूर्वक करती हैं। इस साल ये व्रत 19 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। इस व्रत को विवाहित महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी कुंवारी लड़की हरियाली तीज का व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है। हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं सोलह श्रंगार कर के ही पूजा करती हैं। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है। हरियाली तीज के दिन स्त्रियां हरे रंग का वस्त्र पहनती हैं। आइए जानते हैं हरियाली तीज के दिन किस विधि से पूजा करने से लाभ मिलता है।
संबंधित खबरें

Hariyali Teej 2023 Date Timing

संबंधित खबरें
इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी। इस साल सावन मास की तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त की रात 8 बजकर 1 मिनट से ही हो रही है और इस तिथि का समापन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा । उदय तिथि 19 अगस्त को होने के कारण से यह व्रत 19 अगस्त को रखा जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed