Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर इन चीजों से करें शिव- पार्वती की पूजा, नोट कर लें पूजन सामग्री

Hariyali Teej 2023 सनातन धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं। इस दिन व्रती महिलाएं सोलह शृंगार कर के भगवान शिव और मां गौरी की पूजा- अर्चना करती हैं। यह त्योहार विशेषकर श्रावण और भाद्रपद माह में मनाया जाता है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से साधक को विशेष लाभ प्राप्त होता है।

हरियाली तीज 2023 पूजन सामग्री

Hariyali Teej 2023: हिंदू धर्म में सभी तीज त्योहारों का बहुत महत्व है। हरियारी तीज सावन माह में शुक्रल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, हरियारी तीज का व्रत करने से महिलाएं अखंड सुहागिन बन सकती हैं। इस वर्ष हरियारी तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 को रखा जाएगा। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और समृद्धि की प्रार्थना के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज के दिन पूजा के समय बहुत ही सामग्रियों की जरूरत होती है। इस दिन पूजा के समय भगवन शिव और मां पार्वती को कुछ विशेष चीजें प्रदान की जाती हैं। आइए जानतें हैं हरियाली तीज के दिन पूजा के समय किन चीजों का प्रयोग करें।विशेष चीजें प्रदान की जाती हैं। आइए जानतें हैं हरियाली तीज के दिन पूजा के समय किन चीजों का प्रयोग करें।

संबंधित खबरें

पूजन सामग्री लिस्ट
  • हरियाली तीज पर मिट्टी से शिव पार्वती और गणेश जी की मूर्ति बनाएं। मूर्ति बनाने के लिए रेत का प्रयोग कर सकते हैं।
  • एक साफ चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर शिव पार्वती की मूर्ति को रखें।
  • पूजा के समय केला का पत्ता, धतूरा,शमी पात्र, बेलपत्र, फूल, दूर्वाक्षत और भांग का प्रयोग करें।
  • तांबे का कलश, गंगाजल, दही, शहद, दूध, सुपारी जनेऊ और पंचामृत का प्रयोग करें।
  • पूजा के समय गुलाल, सिंदूर, तिलक, चंदन, कपू्र्र और मिठाई दीपक मूर्ति के पास रखें।
  • हरियाली तीज के दिन सोलह शृंगार कर के ही पूजा में बैंठें।
  • ऐसा माना जाता है कि देवी मां पार्वती को सुहाग की सभी चीजें अर्पित करने से महिलाओं को सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं।
  • सोलह शृंगार में हरी साड़ी या लाल साड़ी , बिंदी, सिंदूर, कुमकुम, आलता,शंख, हरी चूड़ियां, मेहंदी, दर्पण, कंघी, काजल, बिछुआ और इत्र रखें।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम