Hariyali Teej Upay: हरियाली तीज पर राशि अनुसार करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Hariyali Teej Upay: हरियाली तीज का त्योहार इस साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। यहां हम आपको बताएंगे हरियाली तीज के उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

Hariyali Teej Upay

Hariyali Teej Upay (हरियाली तीज के उपाय): हरियाली तीज पर हर्बल और अरोमा स्नान रिश्तों में नई प्रेमपूर्ण ऊर्जा भरने और उन्हें पुनर्जीवित करने का एक शानदार तरीका है। इस उपाय से आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में और भी ज्यादा खुशहाली ला सकते हैं। आइए इस हरियाली तीज 2024 पर अंक ज्योतिषचार्य सिद्धार्थ एस कुमार जी से जानते हैं, अरोमा स्नान जो जीवन में प्रेम के नए उत्साह को जगाएं।

मेष (Aries)

गुलाब की पंखुड़ियों और गुड़हल के फूलों से युक्त स्नान मेष राशि के ऊर्जावान और उत्साही स्वभाव को नियंत्रित करने में मदद करेगा। चमेली और चंदन के आवश्यक तेलों की सुगंध उनके प्रबल व्यक्तित्व को शांत करेगी और प्रेम को स्वाभाविक रूप से प्रवाहित होने देगी। यह संयोजन उन्हें अधिक स्वाभाविक रूप से भावुक बनाता है और उनके संबंधों में सामंजस्य को बढ़ावा देता है।

वृषभ (Taurus)

वृषभ, जो आराम और कामुकता में माहिर होते हैं, उनके लिए लैवेंडर और कैमोमाइल के फूलों से युक्त स्नान गहरी विश्रांति और स्थिरता प्रदान करेगा। वनीला और पचौली के आवश्यक तेल इंद्रियों को तीव्र करते हैं और एक भव्य अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे वृषभ को भावनात्मक संबंधों को गहरा करने और प्रेम के सूक्ष्म पहलुओं की अधिक सराहना करने के लिए खोलता है।

End Of Feed