Hariyali Teej Vrat Vidhi 2024: हरियाली तीज का व्रत कैसे करें, इस दिन क्या करते हैं, जानिए सबकुछ

Hariyali Teej Vrat Vidhi In Hindi, Hariyali Teej Fast Rules: हरियाली तीज को सावन तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। इसके अलावा ये व्रत कुंवारी लड़कियों द्वारा भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए रखा जाता है। यहां हम आपको बताएंगे हरियाली तीज की व्रत विधि।

Hariyali Teej Vrat Vidhi, Hariyali Teej Fast Rules

Hariyali Teej Vrat Vidhi In Hindi (हरियाली तीज व्रत के नियम): हरियाली तीज का व्रत श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं। फिर शाम में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान पूजा करती हैं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इसलिए इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। चलिए जानते हैं हरियाली तीज व्रत कैसे रखा जाता है।

हरियाली तीज व्रत मुहूर्त 2024 (Hariyali Teej Fast Timing 2024)

हरियाली तीज व्रत 7 अगस्त 2024, बुधवार के दिन रखा जाएगा। तृतीया तिथि का प्रारम्भ 6 अगस्त 2024 को 07:52 PM पर होगा और इसकी समाप्ति 7 अगस्त 2024 को 10:05 PM पर होगी।

हरियाली तीज व्रत विधि (Hariyali Teej Vrat Vidhi In Hindi)

हरियाली तीज का व्रत रखने के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें। उसके बाद हरे रंग के वस्त्र धारण करें। फिर 16 श्रृंगार करें।इसके बाद पूजा के लिए एक चौकी तैयार कर लें। फिर उस चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और भगवान शंकर और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें। उसके बाद विधि विधान पूजा करें। इसके बाद हरियाली तीज की कथा सुनें और अंत में आरती करें। इस व्रत में पूरे दिन अन्न और जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता। शाम की पूजा के बाद ही अन्न ग्रहण कर सकते हैं।
End Of Feed