Hartalika Teej Puja Samagri: हरतालिका तीज सामान की पूरी लिस्ट यहां चेक करें

Hartalika Teej Puja Samagri List And Puja Vidhi: हरतालिका तीज पूजा में गीली काली मिट्टी, बेलपत्र, केले का पत्‍ता, पान, फूल, फल, बताशे इत्यादि समेत कई सामग्रियों की जरूरत होती है। यहां देखें हरतालिका तीज पूजा की सामग्री लिस्ट।

Hartalika Teej Puja Samagri List, Hartalika Teej Puja Vidhi In Hindi

Hartalika Teej Puja Samagri List And Puja Vidhi (हरतालिका तीज पूजा सामग्री लिस्ट): हरतालिका तीज का व्रत इस साल 18 सितंबर सोमवार के दिन रखा जाएगा। हिंदू पंचांग अनुसार प्रत्येक वर्ष ये त्योहार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है। अमूमन ये पर्व गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पहली बार माता पार्वती ने ये व्रत किया था। जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था। हरतालिका तीज व्रत कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं। ये व्रत निर्जला रखा जाता है और इस दिन की पूजा में कई सामग्रियों की जरूरत पड़ती है। यहां देखें हरतालिका तीज पूजा सामग्री लिस्ट।

हरतालिका तीज की पूजा सामग्री लिस्ट (Hartalika Teej Puja Samagri List)

  • शिव-पार्वती की मूर्ति बनाने के लिए गीली काली मिट्टी
  • बेलपत्र
  • बताशे
  • मेवा
  • कपूर
  • कुमकुम
  • केले का पत्‍ता
  • पान
  • फूल
  • फल
  • प्रतिमा को स्‍थापित करने के लिए लकड़ी का पाटा
  • पीला कपड़ा
  • पूजा के लिए नारियल
  • माता के लिए चुनरी

हरतालिका तीज दान सामग्री (Hartalika Teej Daan Samagri)

  • मेहंदी
  • बिंदी
  • कुमकुम
  • चूड़ी
  • बिछिया
  • काजल
  • श्रीफल
  • कलश
  • अबीर
  • सिंदूर
  • कंघी
  • माहौर
  • चंदन
  • घी-तेल
  • कपूर
  • कुमकुम
  • दीपक
हरतालिका तीज की पूजा विधि (Hartalika Teej Puja Vidhi)

हरतालिका तीज वाले दिन सबसे पहले काली गीली मिट्टी से माता पार्वती, भगवान शिव और गणेशजी प्रतिमा तैयार कर लें और फिर उसे फूलों से सजाएं। अब इन प्रतिमाओं को सूखने के लिए रख दें। इसके बाद लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर पूजा की तैयारी करें। अब बनाई गई तीनों प्रतिमाओं को पीले कपड़े पर स्‍थापित करें। चौकी पर दाईं तरफ चावल से अष्‍टकमल तैयार करें और उस पर जल से भरा कलश स्‍थापित करें। कलश के ऊपर स्वास्तिक बनाएं और कलश में सुपारी, सिक्का और हल्दी डाल दें। मूर्तियों की विधि विधान पूजा करें और उनका अभिषेक करें। उसके बाद मां पार्वती को सुहाग की सभी सामग्री अर्पित करें और शिवजी को धोती व गमछा चढ़ाएं। हरतालिका तीज की व्रत कथा पढ़ें या सुनें। अंत में आरती उतारकर भगवान को भोग लगाएं। पूजा के बाद माता पार्वती को लगाया हुआ सिंदूर अपनी भी मांग में लगाएं और पति के चरण स्‍पर्श करें।

End Of Feed