Hartalika Teej Images: हरतालिका तीज पूजन के लिए देखें शिव पार्वती तीज फोटोज व इमेज, व्रत के पूरे फल के साथ म‍िलेगा मां गौरी का आशीर्वाद

Hartalika Teej Shiv Parvati Teej Images (हरतालिका तीज शिव पार्वती फोटो hd download): हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। महिलाएं ये व्रत पत‍ि की लंबी उम्र और सफलता की कामना से रखती हैं। यहां देखें हरतालिका तीज व्रत के लिए शिव पार्वती फोटो जो आपके व्रत का पूर्ण फल देंगी।

Shiv Parvati Images

Hartalika Teej Shiv Parvati Teej Images (हरतालिका तीज शिव पार्वती फोटो hd download): हिंदू कैलेंडर में भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है। यह व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्प‍ित है। महिलाएं पूरे दिन पूरे दिन निर्जला रहकर इस व्रत को करती हैं। इस व्रत में शिव पार्वती पूजन का भी बहुत महत्‍व है। हम आपके लिए यहां भगवान शिव और देवी पार्वती की सुंदर फोटोज, इमेज, तस्‍वीरें संजोकर लाए हैं। हरतालिका तीज व्रत की पूजा में आप इनको शामिल कर सकती हैं। यहां देखें हरतालिका तीज शिव पार्वती तीज इमेज (Shiv parvati image), हरतालिका तीज की फोटो (Hartalika Teej Photo), हरतालिका तीज इमेज (Hartalika Teej Image) आद‍ि।

Shiv Parvati Images (शिव-पार्वती इमेजेज)

आज यानी 6 सितंबर को हरतालिका तीज पर्व मनाया जाता है। भगवान शिव को समर्पित ये त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस शुभ अवसर पर देखें शिव-पार्वती की खूबसूरत फोटोज।
End Of Feed