Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Havan Ahuti Mantra 108 (हवन आहुति मंत्र 108): हिंदू धर्म में हवन-अनुष्ठान का विशेष महत्व है। हवन करने से घर और मन की शुद्धि होती है तो ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं। हवन करते समय 108 मंत्रों का जाप किया जाता है। आइये वो 108 मंत्र कौन से हैं, यहां देखते हैं।
havan ahuti mantra 108 lyrics in sanskrit hindi pdf download
Havan Ahuti Mantra 108 (हवन आहुति मंत्र 108): घर और मन की शांति के लिए अक्सर घर में पूजा-पाठ कराए जाते हैं। वहींं, पूजा के बाद हवन जरूर होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हवन करके देवताओं को आहुति प्रदान की जाती है, जिससे वह प्रसन्न होकर साधकों की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। हवन के दौरान कुछ मंत्रों का भी जाप किया जाता है। ये हवन आहुति के 108 मंत्र होते हैं। अगर आपके घर में पूजा है और पंडित जी नहीं मिल रहे हैं तो आप खुद भी हवन कर सकते हैं। यहां हवन आहुति के 108 मंत्र, हवन सामग्री की लिस्ट और विधि भी बताई गई है।
Havan Mantra (हवन आहुति मं 108)
ॐ गणपते स्वाहा.
ॐ ब्रह्मणे स्वाहा .
ॐ ईशानाय स्वाहा .
ॐ अग्नये स्वाहा .
ॐ निऋतये स्वाहा .
ॐ वायवे स्वाहा .
ॐ अध्वराय स्वाहा.
ॐ अदभ्य: स्वाहा .
ॐ नलाय स्वाहा .
ॐ प्रभासाय स्वाहा .
ॐ एकपदे स्वाहा .
ॐ विरूपाक्षाय स्वाहा .
ॐ रवताय स्वाहा .
ॐ दुर्गायै स्वाहा .
ॐ सोमाय स्वाहा .
ॐ इंद्राय स्वाहा .
ॐ यमाय स्वाहा .
ॐ वरुणाय स्वाहा .
ॐ ध्रुवाय स्वाहा .
ॐ प्रजापते स्वाहा .
ॐ अनिलाय स्वाहा .
ॐ प्रत्युषाय स्वाहा .
ॐ अजाय स्वाहा .
ॐ अर्हिबुध्न्याय स्वाहा .
ॐ रैवताय स्वाहा .
ॐ सपाय स्वाहा .
ॐ बहुरूपाय स्वाहा .
ॐ सवित्रे स्वाहा .
ॐ पिनाकिने स्वाहा .
ॐ धात्रे स्वाहा .
ॐ यमाय स्वाहा .
ॐ सूर्याय स्वाहा .
ॐ विवस्वते स्वाहा .
ॐ सवित्रे स्वाहा .
ॐ विष्णवे स्वाहा .
ॐ क्रतवे स्वाहा .
ॐ वसवे स्वाहा .
ॐ कामाय स्वाहा .
ॐ रोचनाय स्वाहा .
ॐ आर्द्रवाय स्वाहा .
ॐ अग्निष्ठाताय स्वाहा .
ॐ त्रयंबकाय भूरेश्वराय स्वाहा .
ॐ जयंताय स्वाहा .
ॐ रुद्राय स्वाहा .
ॐ मित्राय स्वाहा .
ॐ वरुणाय स्वाहा .
ॐ भगाय स्वाहा .
ॐ पूष्णे स्वाहा .
ॐ त्वषटे स्वाहा .
ॐ अशिवभ्यं स्वाहा .
ॐ दक्षाय स्वाहा .
ॐ फालाय स्वाहा .
ॐ अध्वराय स्वाहा .
ॐ पिशाचेभ्या: स्वाहा .
ॐ पुरूरवसे स्वाहा.
ॐ सिद्धेभ्य: स्वाहा .
ॐ सोमपाय स्वाहा .
ॐ सर्पेभ्या स्वाहा .
ॐ वर्हिषदे स्वाहा .
ॐ गन्धर्वाय स्वाहा .
ॐ सुकालाय स्वाहा .
ॐ हुह्वै स्वाहा .
ॐ शुद्राय स्वाहा .
ॐ एक श्रृंङ्गाय स्वाहा .
ॐ कश्यपाय स्वाहा .
ॐ सोमाय स्वाहा.
ॐ भारद्वाजाय स्वाहा.
ॐ अत्रये स्वाहा .
ॐ गौतमाय स्वाहा .
ॐ विश्वामित्राय स्वाहा .
ॐ वशिष्ठाय स्वाहा .
ॐ जमदग्नये स्वाहा
ॐ वसुकये स्वाहा .
ॐ अनन्ताय स्वाहा.
ॐ तक्षकाय स्वाहा .
ॐ शेषाय स्वाहा .
ॐ पदमाय स्वाहा.
ॐ कर्कोटकाय स्वाहा .
ॐ शंखपालाय स्वाहा .
ॐ महापदमाय स्वाहा .
ॐ कंबलाय स्वाहा .
ॐ वसुभ्य: स्वाहा .
ॐ गुह्यकेभ्य: स्वाहा.
ॐ अदभ्य: स्वाहा .
ॐ भूतेभ्या स्वाहा .
ॐ मारुताय स्वाहा .
ॐ विश्वावसवे स्वाहा .
ॐ जगत्प्राणाय स्वाहा .
ॐ हयायै स्वाहा .
ॐ मातरिश्वने स्वाहा .
ॐ धृताच्यै स्वाहा .
ॐ गंगायै स्वाहा .
ॐ मेनकायै स्वाहा .
ॐ सरय्यवै स्वाहा .
ॐ उर्वस्यै स्वाहा .
ॐ रंभायै स्वाहा .
ॐ सुकेस्यै स्वाहा .
ॐ तिलोत्तमायै स्वाहा .
ॐ रुद्रेभ्य: स्वाहा .
ॐ मंजुघोषाय स्वाहा .
ॐ नन्दीश्वराय स्वाहा .
ॐ स्कन्दाय स्वाहा .
ॐ महादेवाय स्वाहा .
ॐ भूलायै स्वाहा .
ॐ मरुदगणाय स्वाहा .
ॐ श्रिये स्वाहा .
ॐ रोगाय स्वाहा .
ॐ पितृभ्या स्वाहा .
ॐ मृत्यवे स्वाहा.
ॐ दधि समुद्राय स्वाहा.
ॐ विघ्नराजाय स्वाहा .
ॐ जीवन समुद्राय स्वाहा .
ॐ समीराय स्वाहा .
ॐ सोमाय स्वाहा .
ॐ मरुते स्वाहा .
ॐ बुधाय स्वाहा .
ॐ समीरणाय स्वाहा
ॐ शनैश्चराय स्वाहा .
ॐ मेदिन्यै स्वाहा.
ॐ केतवे स्वाहा .
ॐ सरस्वतयै स्वाहा .
ॐ महेश्वर्य स्वाहा .
ॐ कौशिक्यै स्वाहा .
ॐ वैष्णव्यै स्वाहा .
ॐ वैत्रवत्यै स्वाहा .
ॐ इन्द्राण्यै स्वाहा
ॐ ताप्तये स्वाहा .
ॐ गोदावर्ये स्वाहा .
ॐ कृष्णाय स्वाहा .
ॐ रेवायै पयौ दायै स्वाहा .
ॐ तुंगभद्रायै स्वाहा .
ॐ भीमरथ्यै स्वाहा .
ॐ लवण समुद्राय स्वाहा .
ॐ क्षुद्रनदीभ्या स्वाहा .
ॐ सुरा समुद्राय स्वाहा .
ॐ इक्षु समुद्राय स्वाहा .
ॐ सर्पि समुद्राय स्वाहा .
ॐ वज्राय स्वाहा .
ॐ क्षीर समुद्राय स्वाहा .
ॐ दण्डार्ये स्वाहा .
ॐ आदित्याय स्वाहा .
ॐ पाशाय स्वाहा .
ॐ भौमाय स्वाहा .
ॐ गदायै स्वाहा .
ॐ पदमाय स्वाहा .
ॐ बृहस्पतये स्वाहा .
ॐ महाविष्णवे स्वाहा .
ॐ राहवे स्वाहा .
ॐ शक्त्ये स्वाहा .
ॐ ब्रह्मयै स्वाहा .
ॐ खंगाय स्वाहा
ॐ कौमार्ये स्वाहा.
ॐ अंकुशाय स्वाहा .
ॐ वाराहै स्वाहा .
ॐ त्रिशूलाय स्वाहा .
ॐ चामुण्डायै स्वाहा .
ॐ महाविष्णवे स्वाहा
वैसे तो ऐसे बहुत सारे ऐसे मंत्र हैं, लेकिन हवन के समय कम से कम इन 108 मंत्रों का जाप तो जरूर करना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखना है कि हर एक मंत्र का उच्चारण शुद्ध हो।
हवन सामग्री लिस्ट-
एक सूखा गोला
लाल कवाला
एक हवन कुंड
आम की सूखी लकड़ियां
अश्वगंधा, ब्राह्मी, मुलैठी की जड़, चंदन की लकड़ी, बेल, नीम, पीपल का तना और छाल, गूलर की छाल और पलाश भी शामिल करें।
चावल
कपूर
काले तिल
हवन में आहुति देने के लिए गाय का शुद्ध घी।
गुग्गुल
इलायची
लौंग
लोभान
हवन करने की विधि -
हवन करने के लिए सबसे पहले आम की लकड़ियां हवन कुंड में रखें। इसके बाद कपूर रखकर अग्नि में प्रज्जवलित करें। फिर मंत्रों का उच्चारण करके हवन सामग्री से आहुति दें। संपूर्ण आहुति देते समय 108 मंत्रों का जाप करें। अंत में एक सूखा गोला लेकर उसमें घी और हवन सामग्री भरकर उसपर लाल कलावा बांधकर हवन कुंड के बीच में रख दें। इसके बाद अंत में संपूर्ण आहुति दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
18 January 2025 Panchang (18 जनवरी 2025 आज का पंचांग): पंचांग से जानिए शनिवार को कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Moon Rise Time, 17 January 2025: पंचांग से जानिए सकट चौथ का चांद कितने बजे दिखाई देगा
Lapsi Tapsi Ki Kahani In Hindi: सकट चौथ के दिन पढ़ें लपसी-तपसी की कहानी
Sakat Chauth Vrat Katha In Hindi: इस पौराणिक कथा के बिना अधूरा है सकट चौथ व्रत, पढ़ें तिलकुट की कहानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited