Havan Puja Vidhi 2023: नवरात्रि के दौरान घर में इस तरह से करें हवन, जान लें पूरी विधि

Havan Puja Vidhi 2023: नवरात्रि के दौरान हवन को बहुत महत्व है। कुछ लोग नवरात्रि की अष्टमी तिथि को हवन करते हैं। कुछ लोग नवमी तिथि को हवन करते हैं। नवरात्रि की पूजा हवन के बिना अधूरी मानी जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं हवन पूजा विधि के बारे में। यहां पढ़ें हवन करने की पूजा विधि हिंदी में।

Havan Puja Vidhi

Havan Puja Vidhi 2023: जल्द ही शारदीय नवरात्रि का समापन होने वाला है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि कल यानि 22 अक्टूबर को है और नवमी तिथि 23 अक्टूबर सोमवार के दिन है। नवरात्रि पूजा में हवन का बहुत महत्व होता है। शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि नवरात्रि की पूजा हवन के बिना अधूरी होती है। घर के शुद्धिकरण के लिए हवन बहुत जरूरी होता है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि की पूजा हवन के साथ ही पूरी होती है। ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि में हवन करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और साधक की सारी मनोकामना पूरी करती हैं। आइए यहां जानते हैं घर पर सरल तरीके से हवन करने की विधि के बारे में । हवन पूजा विधि हिंदी में ।

संबंधित खबरें

Havan Puja Vidhi 2023 In Hindi ( हवन पूजा विधि हिंदी में)

संबंधित खबरें

हवन के लिए किसी उपयुक्त स्थान पर 8 पत्थर रखकर एक हवन कुंड बनाएं। आप चाहें तो बाजार से बना-बनाया हवन कुंड भी ला सकते हैं। हवन कुंड के पास एक अखंड दीपक जलाएं। कुंड पर स्वस्तिक बनाएं, नाड़ा बांधें और उसकी पूजा करें। - अब हवन कुंड में आम की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें। अब फल, शहद, घी, लकड़ी आदि अर्पित करें। मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड की अग्नि में आहुति देते रहें।

संबंधित खबरें
End Of Feed