Navratri Havan Samagri List: नवरात्रि हवन पूजन में क्या-क्या सामान लगेगा, यहां देखें हवन सामग्री की सूची

नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट (Navratri Havan Samagri List pdf): नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि पर हवन करने के लिए कई सामग्री की जरूरत पड़ती है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं हवन सामग्री की पूरी सूची जिससे आपकी कोई सामग्री नहीं छूटेगी।

Havan Samagri List pdf

नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट (Navratri Havan Samagri List pdf): सनातन धर्म में हर प्रमुख पूजा में हवन जरूर किया जाता है। कहते हैं इससे पूजा संपन्न हो जाती है। इतना ही नहीं हवन करने से सभी देवी देवताओं की कृपा एक साथ प्राप्त हो जाती है। साथ ही घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर चली जाती है। इसलिए नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर भी हवन पूजन जरूर किया जाता है। इसके बाद ही नवरात्रि व्रत का पारण किया जाता है। चलिए अब आपको बताते हैं नवरात्रि हवन पूजन में क्या-क्या सामग्री लगेगी।

नवरात्रि हवन सामग्री लिस्ट (Navratri Havan Samagri List pdf)

  • हवन कुंड
  • हवन सामग्री
  • कपूर
  • लौंग
  • चावल
  • आम या केले के पत्ते
  • अगरबत्ती
  • लाल कलावा
  • रोली चंदन
  • पान के पत्ते
  • 5 प्रकार के फल
  • मिठाई
  • शुद्ध घी
  • सुपारी
  • चरणामृत
  • गुग्गल
  • लोबान
  • शहद
  • आम की लकड़ी
  • सूखा नारियल
  • गंगाजल
  • लाल कपड़ा
  • फूलों की माला

नवरात्रि हवन कैसे करें? (Navratri Havan Kaise Kare)

जहां हवन करना है वहां हवन की सारी सामग्री रख लें। जिससे बार-बार उठना न पड़े। सबसे पहले एक वेदी बनाएं और उस पर हवन कुंड रखें। फिर एक बड़ी थाली में हवन सामग्री में घी मिलाकर रख लें। फिर कुश के आसन पर बैठें। फिर हवन कुंड में गोबर के उपले और कुछ लकड़ियां डालें। फिर कपूर की सहायता से आग जलाएं।फिर मंत्रोच्चार के साथ हवन सामग्री से आहुति देना शुरू करें। नवदुर्गा, नवग्रह, त्रिदेव समेत सभी देवी-देवताओं की हवन में आहुति दें। अंत में एक सूखा नारियल लें और उस पर कलावा लपेट दें। नारियल के ऊपर खीर, पूड़ी, सुपारी, लौंग, फल, पान का पत्ता आदि चीजें रखकर उसे हवन कुंड के बिल्कुल बीचो बीच स्थापित कर दें। इसके बाद आरती करें और प्रसाद सभी में बांट दें।

हवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

हवन में आहुति देने के लिए अनामिका उंगली में आम का पत्ता या कुशा जरूर धारण करें। हवन सामग्री को चांदी, पीतल, कांसे या पत्ते की थाली में रखें। हवन कभी भी बीच में अधूरा न छोड़ें। हवन सामग्री में सफेद तिल नहीं डालने चाहिए।
End Of Feed