होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Horoscope Surya Gochar 2023: सूर्य के गोचर का मेष से मीन तक सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें

Rashifal (Horoscope) Surya Gochar 2023: सूर्य जब कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं तब कुंभ संक्रांति (Kumbh Sankranti) मनाई जाती है। कुंभ राशि में सूर्य के गोचर करने का बड़ा गहरा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभावसूर्य के कुंभ राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभावसूर्य के कुंभ राशि में गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव

Surya Gochar 2023: सूर्य गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें

Surya Rashi Parivartan 2023 In Kumbh Rashi: दिनांक 13 फरवरी को सूर्य कुम्भ राशि में दिन में 09 बजकर 58 मिनट पर प्रवेश करेंगे व उसमें 30 दिन रहेंगे। सूर्य एक राशि में एक माह रहते हैं। कुम्भ का स्वामी शनि होता है।इस संक्रांति का प्रत्येक राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। कुम्भ संक्रांति के दिन व्रत रहें व श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें। कर्क व कुम्भ राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे वहीं तुला, मकर व मीन राशि के छात्र लाभान्वित होंगे। मकर व कुम्भ के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। मकर व मीन के जातक जाँब चेंज करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। मिथुन व मकर के लोग वाहन क्रय करने में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों पर कुम्भ संक्रांति (Kumbh Sankranti) का फल--

मेष- यह संक्रांति जीवन में सफलता की प्राप्ति का है। व्यवसाय में किसी रुके कार्य को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य से परेशान रह सकते हैं। वाद विवाद की स्थिति परेशान कर सकती है। पीला व सफेद रंग शुभ है। अन्न व कम्बल का दान करें।

वृष- यह संक्रांति जांब में संघर्ष के बाद सफलता देगा। व्यवसाय में अपनी कार्य योजना को विस्तार देंगे। घर या जमीन खरीदने का मन बनेगा। नीला व सफेद रंग शुभ है।ऊनी वस्त्र व कम्बल का दान करें। कन्या व कुम्भ राशि का सहयोग लें।पिता का आशीर्वाद लें।

End Of Feed