Aaj Ka Rashifal, 04 November 2022: नौकरी में तरक्की करेंगे इन राशियों के जातक, कार्यस्थल में बढ़ेगी साख

Horoscope Today (आज का राशिफल) 04 November 2022: शुक्रवार को शनि के गोचर के कारण वृष और कुंभ राशि के जातक व्यवसाय में लापरवाही बिल्कुल भी न करें। कर्क और तुला राशि के जातक दांपत्य जीवन में न करें क्रोध। जानिए राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आपका शुक्रवार चार नवंबर का दिन।

4 November 2022 Rashifal in Hindi

मुख्य बातें
  • मेष, मिथुन व कुम्भ राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे।
  • वृष व कुम्भ राशि के जातक न करें व्यवसाय में कोई भी लापरवाही
  • तुला और मकर राशिवालों की लव लाइफ रहेगी अच्छी।

Horoscope Today (आज का राशिफल) 04 November 2022: सुजीत जी महाराज- आज चन्द्रमा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में है व कुम्भ में है।06:18 pm के बाद चन्द्रमा मीन राशि में आ जाएंगे।मीन का स्वामी गुरु धन व ज्ञान का कारक ग्रह है। सूर्य तुला व शनि मकर में है। गुरु मीन में हैं। मङ्गल मिथुन राशि में है। शेष ग्रह स्थितियां पूर्ववत हैं। आज मेष, मिथुन व कुम्भ राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। तुला व मकर राशि के जातक जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। आज वृष व कुम्भ राशि के जातक चन्द्र व शनि गोचर के कारण व्यवसाय के प्रति लापरवाही नहीं करेंगे। कर्क व तुला राशि के लोग दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए क्रोध का त्याग करें तो बेहतर है। तुला व मकर की लव लाइफ अच्छी रहेगी।आइए अब आज का विस्तृत राशिफल जानते हैं--

संबंधित खबरें

मेष- आज राशि स्वामी मंगल तृतीय व गुरु द्वादश रहेंगे।शुक्र बैंकिंग व एजुकेशनल फील्ड में लाभ देंगे। बुध मीडिया व बैंकिंग जॉब में नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है। जॉब को लेकर तनाव रहेगा। प्यार के रिश्ते में विवाद की संभावना है।सुखद यात्रा के संयोग हैं। लाल व सफेद रंग शुभ है।

संबंधित खबरें

वृष- मङ्गल द्वितीय व गुरु एकादश रहेंगे।आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है। व्यवसाय में रुके धन का आगमन हो सकता है। जॉब में प्रमोशन की तरफ अग्रसर होंगे।नीला व हरा रंग शुभ है।चन्द्रमा व गुरु के बीज मंत्र का जप करें।दाम्पत्य जीवन में प्यार बना रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed