Horoscope 21 March 2023: धनु और मकर राशि‍ के लिए बेहद शुभ है आज का दिन, जानें 12 राशियों का हाल

Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal 21 march 2023 in Hindi: आज वृषभ व मिथुन राशि‍ के लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है । आज का दिन धनु , मकर व कुंभ राशि‍ के लिए अच्‍छा रहने वाला है। मेष राशि‍ के लोगों को आज तारिफ मिलेगी , कर्क राशि‍ के जातको के लिए आज प्‍यार भरा दिन रहने वाला है देखें बाकि राशि‍यों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ।

Aaj ka Rashifal 21 March 2023

Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal 21 march 2023 in Hindi: आज मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है । इस दिन भगवान हनुमान की विधि‍ विधाान से पूजा करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है। मंगलवार के दिन प्रात: काल उठकर हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना चाहिए । साथ ही आज अमावस्‍या का शुभ दिन है । जानें मंगलवार का दिन सभी राशि‍यों के लिए कैसा रहेगा । यहां देखें मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन समेत सभी राशियों का राशिफल।

संबंधित खबरें

आज का मेष राशि‍फल

आज आप गरीबों की मदद करेगें और लोगों की सरहाना मिलेगी। जानकारी या संग्रह का कोई स्रोत आपको गुमराह कर सकता है। इसकी वजह से आप परेशान रह सकते हैं। अपने काम के प्रति आपका जुनून कायम रहेगा। सुबह –सुबह किसी से बहस हो सकती है।स्‍वास्‍थ्‍य आज अच्‍छा रहेगा ।

संबंधित खबरें

शुभ अंक: 17

शुभ रंग : हरा

आज का वृषभ राशि‍फल

आज मुमकिन है कि आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो जाए जिसे आपने लंबे समय से नहीं देखा है। किसी परिचित से अचानक हुई मुलाक़ात आपको ख़ुश और सौभाग्यशाली महसूस कराएगी। संतान न होने से वैवाहिक समस्याएं हो सकती हैं। आप एक सफल करियर शुरू करने के कगार पर हैं। नतीजतन, सावधानी से आगे बढ़ें। अपने माता-पिता की फिटनेस और सेहत को पहली प्राथमिकता दें।

संबंधित खबरें
End Of Feed